scriptतहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं | Tehsildar listened to farmers' problems | Patrika News
जैसलमेर

तहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं

तहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं

जैसलमेरOct 20, 2021 / 08:24 pm

Deepak Vyas

तहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं

तहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं

नोख. गांव के उपतहसील कार्यालय में मंगलवार को तहसीलदार बंटी राजपूत ने शिविर लगाकर सोलर पार्क की स्थापना के दौरान किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर सुनवाई की गई। गौरतलब है कि नोख में राजस्थान अक्षय ऊर्जा के अंतर्गत 925 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है तथा कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों में खातेदार किसानों को परेशानी हो रही है। विशेष रूप से खेतों में से सड़कें, विद्युत लाइनों की स्थापना में किसानों को समस्या हो रही है। इसी को लेकर मंगलवार को तहसीलदार बंटी राजपूत की आरे से सोलर पार्क के अधिकारियों, संबंधित किसानोंं व ग्रामीणों की सुनवाई की गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार गोविंदराम गर्ग, भू-अभिलेख निरीक्षक अनवरअली, पटवारी जसवंतसिंह आदि उपस्थित रहे। विद्युत लाइनों के मामले में सुनवाई कर दोनों पक्षों को सामंजस्य बिठाने व सहयोग की अपील की गई। साथ ही किसानोंं को उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया गया। किसान श्रवणकुमार ने एक पुरानी विद्युत लाइन को सोलर पार्क की स्थापना के लिए खेतों के बीच से निकालने पर रोष जताया। कुछ किसानों ने खातेदारी खेतों में से डामर सड़कें बनाने का विरोध किया। साथ ही पूर्व के कटाण मार्गों को रोकने, स्वीकृत भूमि से बाहर निर्माण कार्य करने पर रोष जताया तथा स्वीकृत भूमि में कार्य करने, सिंचित खेतों तक पानी की व्यवस्था निर्बाध करवाने, रोजगार व संसाधन में स्थानीय को प्राथमिकता देने तथा भविष्य में किसी भी सोलर कंपनी को भूमि आवंटित नहीं करने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस माके पर कंपनी के रजनीकांत गौतम, गांव के अजय छंगाणी, मूलचंद सोलंकी, दिलीपसिंह भाटी, मांगूसिंह, सुगनसिंह, जेठाराम, किसान मोतीराम, प्रेमकुमार, श्रवणकुमार, भाखरसिंह, रामेश्वरलाल, महेन्द्रसिंह सिसोदिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / तहसीलदार ने किसानों की सुनी समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो