scriptमकान में बने पानी के हौद में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता | The body of a young man was found in a water tank built in the house, | Patrika News
जैसलमेर

मकान में बने पानी के हौद में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

मकान में बने पानी के हौद में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

जैसलमेरFeb 16, 2022 / 06:58 pm

Deepak Vyas

मकान में बने पानी के हौद में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

मकान में बने पानी के हौद में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

-परिजनों ने संदिग्ध मौत को बताया हत्या, मामला दर्ज
जैसलमेर. शहरी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक दो दिन से लापता था। यहां दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी स्थित मकान में मिले शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। मकान मालिक की इत्तला पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। युवक की संदिग्ध मौत पर जैसलमेर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को जब यह मामला सामने आया तो पुलिस ने शव को राजकीय जवाहिर अस्पताल में रखवाया। परिजनों ने युवक की संदिग्ध मौत को हत्या होने का संदेह जताया है। उन्होंने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर उसके शव को टांके में डाल दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक प्रेमसुख (24) पुत्र भगवानाराम निवासी भाड़ला तहसील नोखा जिला बीकानेर का निवासी है। वह जैसलमेर में मजदूरी का काम करता था। गत दो दिनों से वह गायब था और सोशल मीडिया में भी उसके गुमसुदा होने की संदेह वायरल हो रहा था।
परिजनों ने संदिग्ध मौत को बताया हत्या, मामला दर्ज

परिजनों ने जैसलमेर शहर कोतवाली में इस संबंध में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी पेश की थी। पुलिस ने संदिगग्ध मौत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिन भर क्षेत्र में युवक की मौत का मामला चर्चा का विषय बना रहा, वहीं आसापास के लोगों में दहशत भी है। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के बाद युवक की मौत के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो