scriptपोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं, विसरा के नमूने लिए | Patrika News
जैसलमेर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं, विसरा के नमूने लिए

जैसलमेर रेलवे स्टेशन के सामने के क्षेत्र में एक झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में जिस महिला का शव मिला था, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।

जैसलमेरJun 06, 2024 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jaisalmer
 जैसलमेर रेलवे स्टेशन के सामने के क्षेत्र में एक झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में जिस महिला का शव मिला था, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शहर कोतवाल सवाईसिंह ने बताया कि महिला के शव से विसरा के नमूने लिए गए हैं। अब उनकी जांच करवाई जाएगी, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आवश्यक पूछताछ सहित अन्य जांच कार्य करने में जुटी है। गौरतलब है कि गत बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 35 वर्षीया महिला शिवानी का शव झोपड़ी में देखा गया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृत महिला के चेहरे पर चोट के निशान होने से हत्या का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौका निरीक्षण किया था। बताया जाता है कि उक्त महिला मूलत: मध्यप्रदेश की निवासी है। वह कई वर्षों से जैसलमेर में रह रही थी।

Hindi News/ Jaisalmer / पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं, विसरा के नमूने लिए

ट्रेंडिंग वीडियो