
जैसलमेर के डेडानसर मार्ग स्थित ग्रामीण बस स्टेंड पर स्थित दो केबिनों में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमें रखी धनराशि व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पिछले एक सप्ताह में चोरी की यह तीसरी वारदात है। इस वजह से वहां छोटा-मोटा काम कर गुजर-बसर करने वाले दुकानदारों में भय का माहौल है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। केबिन संचालक मनोहरसिंह व सवाई भार्गव ने बताया कि गुरुवार रात वे केबिन बंद कर घर गए थे, शुक्रवार सुबह जब आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। उनके अनुसार एक केबिन से 6 हजार व दूसरी से 3 हजार रुपए नकद व शीतल पेय व अन्य सामान चोरी हुआ है। पीडि़तों ने बताया कि गत 19 जुलाई को भी बस स्टेंड स्थित एक केबिन में चोरी हुई थी।
Published on:
26 Jul 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
