3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य एशिया और यूरोप के बर्फीले क्षेत्र से भोजन की तलाश खींच लाई

सीमांत जैसलमेर जिले के देगराय ओरण क्षेत्र में हजारों मील का सफर तय कर मध्य एशिया और यूरोप के बर्फीले क्षेत्रों से दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध इन दिनों बसेरा कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीमांत जैसलमेर जिले के देगराय ओरण क्षेत्र में हजारों मील का सफर तय कर मध्य एशिया और यूरोप के बर्फीले क्षेत्रों से दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध इन दिनों बसेरा कर रहे हैं। इनमें सिनेरियस गिद्ध और यूरेशियन ग्रिफन गिद्ध शामिल हैं। उनके झुंड देगराय क्षेत्र में नजर आना वन्यजीव प्रेमियों के लिए विशेष खुशी की बात है। पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने बताया कि इन दोनों प्रजातियों का एक साथ नजर आना बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि ये स्पेन, दक्षिण यूरोप, तिब्बत, मंगोलिया और कजाकिस्तान से उडकऱ यहां पहुंचते हैं। इस समय उन देशों में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछ जाने से गिद्धों के सामने भोजन की चुनौती पेश आती है। गौरतलब है कि देगराय ओरण क्षेत्र में बहुतायत में पशुधन है। इनमें प्राकृतिक रूप से मरने वाले जानवरों के शव इन गिद्धों के लिए भोजन का बड़ा स्रोत है। खेजड़ी और कुमठ के ऊंचे पेड़ उनके सुरक्षित विश्राम के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।