27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

140 करोड़ लागत से विकसित जैसलमेर स्टेशन निरीक्षण में परखी गई कार्य प्रगति

उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
  • मेगा री डेवलपमेंट के कार्यों में गुणवत्ता समयबद्धता और यात्री सुविधा पर जोर
  • हेरिटेज स्वरूप के साथ एयरपोर्ट सरीखी आधुनिक सुविधाओं से सजेगा स्टेशन परिसर

उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मेगा री डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मेगा री डेवलपमेंट के तहत विकसित हो रहा जैसलमेर रेलवे स्टेशन हेरिटेज स्टेशन भवन और आधुनिक यात्री सुविधाओं के समन्वय से नई पहचान स्थापित करेगा। लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित यह स्टेशन एयरपोर्ट स्तर की सुविधाओं से युक्त होगा। पर्यटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को प्राथमिकता दी गई है। स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र प्रस्तावित है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जोधपुर हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में 10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए गए हैं।

प्लेटफार्मों के बीच सुगम आवागमन के लिए 6 मीटर चौड़ाई वाले दो नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। तीनों प्लेटफार्मों पर 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को प्लेटफार्म शेल्टर से आच्छादित किया गया है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर विशाल सर्कुलेटिंग एरिया और एयर कॉनकोर्स विकसित किया गया है, जिसमें 480 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखा गया है। निरीक्षण के अवसर पर सतर्कता और सुरक्षित रेल संचालन को लेकर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन भी किया गया। कर्मचारियों से समयपालन के साथ सुरक्षित रेल संचालन के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दूरसंचार शुभम यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विक्रम सहित संबंधित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।