scriptभजन गायकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध | The presentations of the bhajan singers fascinated | Patrika News
जैसलमेर

भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

पोकरण. कस्बे में होली के त्यौहार पर भजन व होरियों के कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार रात स्थानीय मंगलपुरा में भजन संध्या के दौरान होरियों के गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

जैसलमेरMar 11, 2020 / 09:14 pm

Deepak Vyas

भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

पोकरण. कस्बे में होली के त्यौहार पर भजन व होरियों के कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार रात स्थानीय मंगलपुरा में भजन संध्या के दौरान होरियों के गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिस पर श्रोता भाव विभोर होकर भजनों की धुन पर नाचने लगे। होरी के रसिया भजनों के कार्यक्रम में मोहनलाल पुरोहित, घनश्याम जोशी, मांगीलाल ओझा, अजय व्यास, दुर्गेश जोशी, गिरीराज पुरोहित सहित भजन गायकों ने बाबा नंद के द्वार मची होरी…, रसिया को नार बनाओ रे…, गुलाबी कर डाली अंखिया रे मोरे रसिया…, श्रीठाकुर किलंगी आप धरी रे महाराज धरी श्रीठाकुर…, तीखे नैणो वाली श्याम ने रिझाय मती रे… सहित भगवान श्रीकृष्ण राधिका, राम सीता के भजन व होरियां गाकर खुशी का इजहार किया। जिस पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सभी भजन गायकों व यहां उपस्थित श्रोताओं ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली खेली। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पार्षद विजय व्यास, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार सोमवार रात छंगाणियों की गली में होरियों का कार्यक्रम आयोजित कर गत एक सप्ताह से चल रहे होली के रसिया कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचे। स्थानीय फोर्ट होटल में ठहरे एक दर्जन से अधिक विदेशी सैलानियों ने भी छंगाणियों की गली में पहुंचकर यहां चल रहे होरिया कार्यक्रम में पुष्पों की होली खेली तथा जमकर नृत्य किया। उन्होंने होली के त्यौहार को एक खूबसूरत, प्रेम, उमंग, मस्तीभरा त्यौहार बताते हुए भविष्य में भी भारत आने पर होली के त्यौहार को इसी तरह से मनाने की इच्छा जताई।

Home / Jaisalmer / भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो