scriptसूर्य के रौद्र रूप से फिर झुलसने लगा जैसाणा | The sun once again started to scorch like | Patrika News
जैसलमेर

सूर्य के रौद्र रूप से फिर झुलसने लगा जैसाणा

-जैसलमेर में तापमापी पारा पहुंचा ४६ डिग्री के पार – लू के थपेड़ों ने किया आमजन को बेहाल

जैसलमेरMay 27, 2020 / 08:44 pm

Deepak Vyas

सूर्य के रौद्र रूप से फिर झुलसने लगा जैसाणा

सूर्य के रौद्र रूप से फिर झुलसने लगा जैसाणा

जैसलमेर. तन झुलसाने वाली उमस व चिलचिलाती धूप से परेशान जिले के बाशिंदों को अब गर्म हवाओं के थपेड़ों ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है। एक बार फिर फिर बढ़ी गर्मी ने इन दिनों हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। भीषण गर्मी में व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहने से शहर व गांवों में रहने वाले लोगों को बचाव के लिए जतन करने पड़ रहे हैं। अधिकतम तापमान के साथ अब न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। ऐसे में लोगों की परेशानी को समझा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान ४६.१ व न्यूनतम तापमान २७.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह होते ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर देती है। तन को चुभने वाली सूर्य की तीखी किरणें लोगों को परेशान कर रही है। दोपहर में गर्मी का प्रचंड रुप देखने को मिलता है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को सड़क मार्ग पर आवाजाही करने में मुंह ढककर जाना पड़ रहा है। विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों का आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। दोपहर में सड़कों पर भी कम भीड़-भाड़ देखकर भीषण गर्मी का अनुमान लगाया जा सकता है। गर्मी व चिलचिलाती धूप से बचाव के लिए लोगों का खान-पान भी बदलने लगा है। घरों में लस्सी, शिकंजी और शरबत का उपयोग अधिक होने लगा है। भीषण गर्मी में व्यापारी भी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान दोपहर में बंद कर घरों में विश्राम करना ही उचित समझ रहे हैं।

Home / Jaisalmer / सूर्य के रौद्र रूप से फिर झुलसने लगा जैसाणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो