scriptचोरी का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश: नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान किया बरामद | Theft busted in 24 hours: Nine accused arrested, recovered goods | Patrika News

चोरी का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश: नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान किया बरामद

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2020 12:05:27 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान किया बरामद

चोरी का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश: नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान किया बरामद

चोरी का 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश: नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान किया बरामद

पोकरण. पुलिस ने कस्बे में एक कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लेने के मामले का मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 18 सितम्बर को प्रयागराज जिलांतर्गत सुलेम सराय हाल पोकरण बाईपास रोड शिव शक्ति होटल निवासी प्रवीण श्रीवास्तव पुत्र आनंदकुमार श्रीवास्तव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह साई इन्फ्रा सैल्युशन में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी की ओर से शिव शक्ति होटल पर एक कंटेनर किराए पर ले रखा है। जिसका कुछ लोगों ने ताला तोड़कर उसमें रखा एयरटेल कंपनी का सामान, टूल किट, केबल 50 एमएम 700 मीटर काली व लाल, तीन आरयू को दो वाहनों में डालकर चोरी कर ले गए। सामान की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉॅ.अजयसिंह के निर्देशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहम्मद हनीफखां, हेड कांस्टेबल नारायणसिंह, कांस्टेबल सुभाष विश्रोई, रतनलाल, देवेशकुमार, उगमसिंह, गजेन्द्र, अशोक, सुखराम, ओमप्रकाश, पारसी विश्रोई, साइबर सैल प्रभारी मुकेश बीरा व भीमरावसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के दौरान उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलांतर्गत मोरना निवासी सन्नी पुत्र रजनीश, अलवर जिले के नया गांव माचाड़ी निवासी कृष्णकांत पुत्र रामेश्वर, राधेश्याम पुत्र रामकिशन, करणसिंह पुत्र बाबूलाल, जितेन्द्रकुमार पुत्र रामकिशन, मालखेड़ा के डाकपुरी निवासी सुरेन्द्रकुमार पुत्र गिरीराज, अलवर के जागरू लक्ष्मणगढ़ निवासी संतोष पुत्र छोटेलाल, अलवर के राजगढ़ निवासी बृजमोहन पुत्र तेजमाल व दौसा के डेण्डाय निवासी हेमराज पुत्र रामनिवास को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो इको वाहनों में डालकर रखा गया चोरी गया सामान बरामद किया। पुलिस सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो