scriptश्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध | There will be a restriction on the entry of pilgrims in religious plac | Patrika News
जैसलमेर

श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

-जिला कलक्टर ने ली धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों की बैठक-कहा- धार्मिक संस्थानों में पूजा-अर्चना एवं इबादत प्रबंधन समिति ही कराएं

जैसलमेरApr 17, 2021 / 03:25 pm

Deepak Vyas

श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने राज्य सरकार की ओर से कोविड.19 की गाईडलाइन की जानकारी देते हुए बताया कि वे 30 अप्रेल तक धार्मिक संस्थानों में पूजा.अर्चना प्रबंधन समिति ही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं का धार्मिक स्थलों पर पूजा.अर्चना एवं इबादत करना प्रतिबंधित है। उन्होंने धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों से आहवान किया कि वे इसकी पालना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर मोदी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली एवं यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, धार्मिक संस्थानों से जुड़े कमल छंगाणी, जगदीश बिसाणी, अर्जुनदास चांडक, जुगलकिशोर आसेरा, बूटासिंह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
घर पर ही करें पूजा-अर्चना एवं इबादत
जिला कलक्टर ने धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों से कहा कि वे धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना एवं इबादत नियमित रूप से कर सकते है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक संस्थानों में पूजा-अर्चना एवं इबादत के लिए प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में श्रद्धालुओं को प्रेरित करें कि वे इस महामारी से बचने के लिए घर पर ही पूजा-अर्चना एवं इबादत करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्य सरकार की इस गाईडलाइन का उल्लंघन नहीं करें। उन्होंने धार्मिक संस्थानों के प्रबंधकों से कहा कि वे पूजा-अर्चना एवं इबादत के समय मास्क अवश्य पहनेंए सामाजिक दूरी की पालना करें, साफ.-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें एवं बार-बार हेंड सेनेंटाइज करते रहें। जिला कलक्टर ने रामदेवरा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे एलइडी पर भी पूजा-अर्चना की प्रस्तुति को डिस्प्ले नहीं करेंगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आशा जताई कि वे सभी इस महामारी के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

Home / Jaisalmer / श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो