scriptJAISALMER NEWS- राजस्व लोक अदालत शिविर के पहले दिन यह रहे हाल, इतने हुए जनता के काम | This was the first day of Revenue Lok Adalat camp, the work of ... | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- राजस्व लोक अदालत शिविर के पहले दिन यह रहे हाल, इतने हुए जनता के काम

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार…पहले दिन 99 नामान्तरकरण खोले 14 खातों का विभाजन

जैसलमेरMay 02, 2018 / 11:01 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जिले में राजस्व लोक अदालत शिविरों के अन्तर्गत
जैसलमेर . राज्य सरकार की ओर से राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविरों में मौके पर ही म्यूटेन खोले जा रहें है, वहीं संयुक्त खातों का विभाजन किया जाकर बंटवारे का प्रकरण निस्तारित किए जा रहें है। शिविर में धारा 136 में जहां नाम शुद्धिकरण किया जा रहा है, वहीं खातेदारी अधिकार भी प्रदान किए जा रहे है। जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने बताया कि जिले में 01 मई से शुरू हुए न्याय आपके द्वार शिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय चांधन, मण्डाई और सादा में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर, पोकरण, व फतेहगढ़ की पंचायतों में शिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। शिविरों के तहत 3 तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की ओर से धारा 135 के तहत कुल 99 नामान्तरकरण खोले जाकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किए गए है। इसी तरह धारा 53 के तहत 14 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैकड़ों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया। शिविरों में तहसीलदारों की ओर 56 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए, वहीं सीमाज्ञान के 2 प्रकरण निस्तारित किए गए। शिविरों में 09 आवेदन पत्र सीमा ज्ञान के प्राप्त भी किए गए। इसके साथ ही 01 गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए। धारा 251 का 01 प्रकरण निस्तारित किया गया तथा इन शिविरों में 298 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई और 194 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। शिविरों के माध्यम से 674 प्रकरण निस्तारित किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 8 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। इन शिविरों के माध्यम से धारा 88 के तहत 01 एवं धारा 188 के तहत 02 प्रकरण निस्तारित किए गए।
पंचायत स्तर पर प्रभारी अधिकारियों व कार्मिकों की नियुक्ति
राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2018 के तहत 3 मई से 28 जून तक की अवधि के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगने वाले राजस्व शिविरों के आयोजन को लेकर संबंधित पंचायत स्तर पर अधिकारियों व कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान देथा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविरों के बेहतरीन ढंग से संचालन के लिए नियुक्त किए गए इन संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविर आयोजन होने से एक दिवस पूर्व संबंधित ग्रामपंचायत में आवश्यक रुप से उपस्थित होकर शिविर आयोजन बाबत संपूर्ण तैयारियां पूर्ण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो