scriptबारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण | Training given on employment in rainfed agriculture | Patrika News
जैसलमेर

बारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण

बारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण

जैसलमेरNov 24, 2021 / 01:59 pm

Deepak Vyas

बारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण

बारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण

पोकरण. कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से क्षेत्र के बड़ली नाथूसर गांव में मंगलवार को बारानी कृषि में रोजगार के अवसर विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 20 किसानों ने भाग लिया। केन्द्र के प्रभारी डॉ.बलवीरसिंह ने बताया कि जिले का क्षेत्रफल 40 लाख हेक्टेयर से अधिक होने के बावजूद सात लाख हेक्टेयर में खरीफ व पांच लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो रही है। उन्होंने जिले में कृषि जोत को बढ़ाने की आवश्यकता बताई तथा बागवानी एवं पशुपालन पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि बागवानी में 180 हेक्टेयर में खजूर उत्पादन व 400 हेक्टेयर में अनार उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बारिश सिंचित क्षेत्रों में भूमि प्रबंध को पुख्ता करने की बात कही। शस्य वैज्ञानिक डॉ.केजी व्यास ने बताया कि सरकार की ओर से फसल उत्पादन में सिंचित क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में बारानी क्षेत्र कृषि संसाधनों में पिछड़ रहे है। उन्होंने समय से बारानी खेती की ओर सम्यक जोर देने की आवश्यकता बताई। साथ ही राष्ट्रीय जल ग्रहण क्षेत्र विकास परियोजनाएं काफी जरूरी होने की बात कही। केन्द्र के प्रसार वैज्ञानिक सुनील शर्मा ने बताया कि बारानी खेती में सस्ती वैज्ञानिक कृषि तकनीक के जरिए उत्पादन बढ़ोतरी के कई तरीके है। उन्होंने ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के तरीकों से अवगत करवाया। शिविर में पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.रामनिवास ढाका ने बताया कि जिले में करीब 34 लाख पशुधन है, जिसमें 15 लाख बकरियां, 12 लाख भेड़ें, 4.5 लाख गायें, 50 हजार ऊंट, 20 हजार मुर्गियां है। उन्होंने पशुओं की संख्या में बढ़ती हुई मांग को पूरी करने के लिए सूखा चारा, हरा चारा व बायोमास की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही। शिविर में सरपंच प्रहलादराम, पपुराम, चंद्राराम, नाथाराम, बारथाराम आदि किसान उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / बारानी कृषि में रोजगार विषय पर दिया प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो