scriptमुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम | Tribute paid to Mukherjee, various programs held | Patrika News
जैसलमेर

मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम

मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम

जैसलमेरJun 24, 2021 / 08:34 am

Deepak Vyas

मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम

मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम

जैसलमेर. जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर स्थानीय भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ. मुखर्जी की कार्यशैली पर बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटूसिंह भाटी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश, एक प्रधान और एक विधान के पक्ष में थे और सदैव देश की एकता अखंडता और जम्मू-कश्मीर को बचाने के लिए संघर्षरत रहे। उनकी 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हुई, तभी से एक नया नारा दिया गया जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और इस नारे सपने को साकार किया आज के हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र व्यास थे। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने भी जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को उनकी तरह राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर देश हित मे कार्य करते हुए राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना है । वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम सेवक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जम्मू.कश्मीर को लेकर एक देश मे दो प्रधान दो विधान के विरोध पर विस्तृत जानकारी देते हुए आगे कहा उन्होंने जम्मू-कश्मीर व देश की अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन प्रेरक प्रसंगो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री महेंद्र तंवर ने किया। नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सवाईसिंह गोगली, सुशील व्यास, जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान, नगर मंडल के भवानीसिंह भाटी, जितेंद्र भूतड़ा, सूजाराम ओड, पंचायती राज सदस्य प्रेमसिंह कीता, मोहनगढ़ मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह बालना, ओमप्रकाश, विजय सरदार सिंह, मनोहरसिंह कुंडा, मनीष गज्जा, मनोहरसिंह कुंडा, महिप भाटिया, ओम घांची, आसूसिंह भाटी, गजेन्द्र सोलंकी, सुकर्ण मेघवाल द्वारका दैया उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, हुए विविध कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो