scriptकेन्द्रीय मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, भेंट की कंसंट्रेटर मशीनें | Union minister inspects hospitals, visits concentrator machines | Patrika News
जैसलमेर

केन्द्रीय मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, भेंट की कंसंट्रेटर मशीनें

– कोरोना की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों से की चर्चा

जैसलमेरMay 15, 2021 / 09:15 pm

Deepak Vyas

केन्द्रीय मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, भेंट की कंसंट्रेटर मशीनें

केन्द्रीय मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, भेंट की कंसंट्रेटर मशीनें

पोकरण. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को पोकरण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने शुक्रवार को फलसूण्ड, भणियाणा, सांकड़ा व पोकरण के राजकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को सुबह 10 बजे फलसूण्ड पहुंचे। यहां अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद भणियाणा आए। भणियाणा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर डॉ.अजयपालसिंह भाटी व डॉ.महेन्द्र चारण से कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने उपखंड अधिकारी दुदाराम से क्षेत्र में बनाए गए माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन व कोरोना से बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सांकड़ा के राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें की भेंट
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने फलसूण्ड, भणियाणा, सांकड़ा व पोकरण के राजकीय अस्पतालों में दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की। पांच-पांच लीटर की डिजीटल मशीनों से कोविड के भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन में राहत मिलेगी। जिसके लिए प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने उनका आभार जताया।
पोकरण में अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों से की चर्चा
केन्द्रीय मंत्री शेखावत दोपहर करीब डेढ़ बजे पोकरण पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर, चिकित्सक कक्ष, आउटडोर, इनडोर, कोविड डेडिकेटेड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी व कोविड प्रभारी डॉॅ.परमेश्वर चौधरी से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, यहां भर्ती मरीजों, उपचार की व्यवस्था, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन के कार्य व ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
अधिकारियों की ली बैठक
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर उत्पन्न हालातों पर चर्चा की। इस मौैके पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, उपाध्यक्ष आईदानसिंह भाटी, महामंत्री सवाईसिंह, मंत्री कंवराजसिंह चौहान, मदनसिंह राजमथाई, पार्षद दिनेश व्यास के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो