scriptचार दिशाओं से निकली रैलियां,जैसाण में गूंजा बालिका शिक्षा का संदेश | Various events organized on National Girls Day in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

चार दिशाओं से निकली रैलियां,जैसाण में गूंजा बालिका शिक्षा का संदेश

सरहदी जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अनिवार्य शिक्षा के अधिकार एवं बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए अभियान के तहत जिला एवं तालुका मुख्यालय पर राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया।

जैसलमेरJan 24, 2020 / 09:26 pm

Deepak Vyas

Various events organized on National Girl's Day in jaisalmer

चार दिशाओं से निकली रैलियां,जैसाण में गूंजा बालिका शिक्षा का संदेश

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अनिवार्य शिक्षा के अधिकार एवं बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए अभियान के तहत जिला एवं तालुका मुख्यालय पर राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दिवस पर जिले भर में दिन भर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सचिव शरद तंवर ने बताया कि महिला बाल विकास, नर्सिंग कॉलेज, रामावि सुथार पाडा, मांटेसरी स्कूल, बालिका स्कूल तथा इंदिरा इंडोर स्टेडियम से कुल चार लघु रैलियां चारों दिशाओं से पूरे शहर में बालिका शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुए जिला कलक्टर परिसर में एकत्र हुई एवं सभा का आयोजन किया गया। सभा में पोक्सो जज नरेन्द्र मालावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या पूनिया, कमल किशोर व्यास अति. जिला शिक्षा अधिकारी, राजेन्द्र कुमार उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सामाजिक कार्यकर्ताग, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, न्यायिक कर्मचारी व विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं से आए हुए अध्यापक एवं प्रतिनिधि, प्रशिक्षु नर्सिंग विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिले भर की स्कूलों से बड़ी संख्या में आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभा के दौरान सचिव शरद तंवर द्वारा बालिकाओं को अनिवार्य शिक्षा एवं बेटी बचाओ – बेटी पढाओ अभियान के बारे में जानकारियां दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या पूनिया ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। सभा के पश्चात् न्यायालय परिसर से जागरुकता रैली को सचिव शरद तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्ग विजय स्तंभ, डेजर्ट क्लब, प्रधान डाकघर, हनुमान चौराहा होते हुए पुन: न्यायालय परिसर पहुंची। जिले भर में जन जागृति कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में पंचायत मुख्यालयों पर रैलीयां तथा विद्यालयों में पोस्टर-पेंटिंग, निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
इसी तरह राउमावि किशनघाट में बालिका दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य बृजपाल खत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घर एवं आस पड़ोस में पढऩे योग्य उम्र की बच्चियों को पढऩे के लिए विद्यालय में प्रवेश दिलवाए। व्याख्याता तनेसिंह सोढ़ा, किशनदान रतनू और जेठाराम गर्ग ने बालिकाओं को निडर बन कर आगे बढऩे की सलाह दी। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिपला में कार्यक्रम हुए। वरिष्ठ अध्यापिका किरण जोशी ने बताया कि इस मौके पर चित्रकला, पोस्टर, निबंध व लेखन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया गया। इसी प्रकार बाल विकास मंडल द्वारा संचालित माणिक्यलाल वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिका दिवस मनाया गया। संस्था प्रधान ऋषि कुमार गोपा ने प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व बालिका शिक्षा पर विचार व्यक्त किए। संचालन रीता व्यास ने किया। इसी प्रकार गांधी बाल मंदिर में भाषण प्रतियोगिता, कविता व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलों ने स्थानीय विद्यालय प्रशासन व आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोग से ग्यारहवां राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में छत्रैल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय के सहयोग से गांव में बालिका शिक्षा, बालिका स्वास्थ्य से संबंधित नारे लगाते हुए रैली का आयोजन किया गया।
मोहनगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. केआर पंवार के निर्देश पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जेठाराम लोहिया द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियां अनमोल है… के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजश्री योजना, शुभ लक्ष्मी योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
डाबला. जिले के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भागू का गांव में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह पर एएनएम अकलजीत कौर की ओर से बालिकाओं के अधिकारों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अध्यपिका देवयानी पूनिया ने गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। शिक्षक फरीद खां ने बालिका शिक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संतोष शर्मा, नमिता, सुमन सेन, संगीता तंवर, अमनदीप कोर, नवदीप कोर, गरिमा, हरप्यारी, अध्यापिका व चतुरसिंह, देवेन्द्र कुमार, अमीन श्यामसिंह रावलोत आदि मौजूद थे।
फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका दिवस मनाया गया। विद्यालय में बालिका पढाओ, बालिका बचाओ को लेकर शपथ दिलाई गई। इसके बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। विद्यालय में बालिका दिवस पर विभिन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे वाद-विवाद, पोस्टर व कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Home / Jaisalmer / चार दिशाओं से निकली रैलियां,जैसाण में गूंजा बालिका शिक्षा का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो