scriptअवैध कनेक्षन के चलते नहीं पहुंच रहा है पानी, हमीरनाडा में पेयजल संकट | Water is not reaching due to illegal connection, drinking water crisis | Patrika News
जैसलमेर

अवैध कनेक्षन के चलते नहीं पहुंच रहा है पानी, हमीरनाडा में पेयजल संकट

जलदाय विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही है भारी

जैसलमेरJul 12, 2020 / 12:58 pm

Deepak Vyas

अवैध कनेक्षन के चलते नहीं पहुंच रहा है पानी, हमीरनाडा में पेयजल संकट

अवैध कनेक्षन के चलते नहीं पहुंच रहा है पानी, हमीरनाडा में पेयजल संकट

जैसलमेर-मोहनगढ क्षेत्र में आए हमीरनाडा में इन दिनों पेयजल संकट गहराने लगा है। हमीरनाडा में बनी जीएलआर व पशु खेली में पानी आए काफी समय हो गया। पशु खेली पूरी तरह से सूख चुकी है। जीएलआर भी कई दिनों से सूखा पड़ा है। ग्रामीणों के साथ साथ पशुओं को भी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नहर से पानी की सप्लाई की जा रही है। इस बीच पाईप लाईन में कई अवैध कनेक्षन कर रखे है। जिसकी वजह से जीएलआर तक पहुंचने से पहले ही पानी खत्म हो जाता है। इसको लेकर हमीरनाडा के ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
अवैध कनेक्षन ने बढ़ाई परेषानी
हमीरनाड को पानी की सप्लाई मुख्य नहर से जलदाय विभाग द्वारा की जा रही है। उसके बावजूद पिछले काफी समय जीएलआर में पानी नहीं पहुंचा है। जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। पशुओं को भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इस संबंध में हमीरनाडा के ग्रामीणों मोहम्मद आसिफ, इकबाल खां, अकबर खां सांवरा, सुल्तान खां, हफिजुल्ला आदि ने बताया कि हमीरनाडा में पेयजल के लिए जीएलआर बनी हुई है। इसमें पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा मुख्य नहर से की जा रही है। पिछले काफी समय से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण जीएलआर व पशु खेली पूरी तरह से सूखी पड़ी है। नहर से जीएलआर तक आने वाली पानी की पाईप लाईन में अधिकांष ग्रामीणों ने अवैध कनेक्षन कर रखे है। जिसके चलते पानी यहां तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। जीएलआर में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को भयंकर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। पशु भी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया गया। उसके बावजूद अभी तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को पीने का पानी महंगे दामों डलवाया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो