scriptWeather Report: गरम होता जा रहा दिन, चलने लगे पंखे | Weather Report: The day is getting hotter, fans started running | Patrika News
जैसलमेर

Weather Report: गरम होता जा रहा दिन, चलने लगे पंखे

– न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी

जैसलमेरFeb 05, 2023 / 08:12 pm

Deepak Vyas

Weather Report: गरम होता जा रहा दिन, चलने लगे पंखे

Weather Report: गरम होता जा रहा दिन, चलने लगे पंखे

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में गत दिनों से यकायक आई तब्दीली के चलते रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के एकदम करीब पहुंच गया। दोपहर में धूप चुभने लगी और प्रतिष्ठानों व कार्यालयों में छत पंखे चलना शुरू हो गए हैं। दूसरी तरफ रात के समय भी अब ठिठुरने वाला दौर विदा होता महसूस हो रहा है। दो रजाइयां ओढऩे के बावजूद कांपने वाले लोग अब एक पतली रजाई में आराम से नींद लेने लगे हैं। मौसम तंत्र में बदलाव की वजह से दिन के समय अधिकांश लोगों के शरीर से गरम कपड़े भी गायब नजर आते हैं। विदेशी सैलानी तो तीखी धूप से परेशान भी दिखने लगे हैं। गत एक सप्ताह के दौरान शहर में दिन का अधिकतम तापमान करीब 8 डिग्री तक बढ़ चुका है वहीं न्यूनतम तापमान में तो लगभग दोगुना अंतर आ गया है। पिछले दिनों से सर्दी का अहसास अलसुबह तथा देर रात तक में ही सिमट कर रह गया है। स्वर्णनगरी में एक सप्ताह पहले तक अलाव तापने वाले लोग भी अब सडक़ों से नदारद है। उनकी जगह पर सफाईकर्मियों से लेकर दूधिए और अखबार बांटने वाले हॉकर्स अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं। सर्दी कम होने से स्कूली बच्चे भी सुकून से जाते दिखाई देने लगे हैं।
मौसम परिवर्तन पर एक नजर
तिथि अधिकतम न्यूनतम
1 फरवरी 25.0 9.4
ृ2 फरवरी 27.6 7.8
3 फरवरी 30.6 10.4
4 फरवरी 30.6 12.2
5 फरवरी 31.9 14.0

Home / Jaisalmer / Weather Report: गरम होता जा रहा दिन, चलने लगे पंखे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो