scriptरथ यात्रा का किया स्वागत, कलश से किया स्वागत | Welcome to Rath Yatra, welcomed with Kalash | Patrika News
जैसलमेर

रथ यात्रा का किया स्वागत, कलश से किया स्वागत

– निधि संग्रह पर हुई चर्चा

जैसलमेरJan 25, 2021 / 07:48 pm

Deepak Vyas

रथ यात्रा का किया स्वागत, कलश से किया स्वागत

रथ यात्रा का किया स्वागत, कलश से किया स्वागत

पोकरण. राम मंदिर जनजागरण समिति जैसलमेर के तत्वावधान में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को रथ यात्रा पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला प्रचारक गिरधारी ने राम मंदिर निर्माण केे लिए लोगों से धन व समय का समर्पण करने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के भणियाणा, बारठ का गांव, झलारिया, ऊजला, लवां व डिडाणिया गांवों में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष चल रहा था। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने भारत की संस्कृति की शिक्षा प्राप्त कर आगे बढऩे और देशसेवा के कार्य करने की बात कही। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में धनसंग्रह का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। फलसूण्ड खंड पालक भंवरलाल लवां ने बताया कि जिले में कुल आठ खंड, 22 उपखंड, 77 मंडलों के 547 गांवों में निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों में टोलियां बनाई गई है, जो घर-घर जाकर जनसंपर्क करेगी। इस मौके पर पोकरण संयोजक भंवरलाल डिडाणिया, सहसंयोजक रावलसिंह केलावा, पोकरण खंड संयोजक अशोककुमार, बाबूलाल पालीवाल, सालमसिंह, दमाराम, घनश्याम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक का हुआ आयोजन
नोख. गांव के देवबन बाबा की मड़ी में रविवार को राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया। नोख उपखंड की बैठक में नोख, बोड़ाना, तालरिया ग्राम पंचायतों के साथ जोधपुर जिले के सांवरा गांव, बीकानेर जिले के सेवड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया। महंत संतोषबन महाराज ने 11 हजार रुपए देकर निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की। इसके बाद ग्रामीणों ने घोषणाएं की। इस मौके पर जिला संघ चालक कन्हैयालाल, जिला सेवा भारती कंवरलाल, जिला ग्रामीण प्रमुख पुखराज, बाप खंड प्रमुख हीरालाल, जिला परिषद सदस्य उत्तमसिंह बोड़ाना, सरपंच संघ के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तंवर, पूर्व सरपंच नंदकिशोर व्यास, सुगनसिंह भाटी, जेठाराम राइका, नखतलाल, महेन्द्रसिंह, रमेशकुमार, श्रीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव के वयोवृद्ध गोसेवक सुगनाराम ढोली ने अपने गुल्लक की संपूर्ण जमाराशि 1100 रुपए राम मंदिर के लिए सुपुर्द की।

Home / Jaisalmer / रथ यात्रा का किया स्वागत, कलश से किया स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो