scriptजैसाण में विमानों की आवाजाही का शीतकालीन शेड्यूल 27 अक्टूबर से,पांच शहरों के लिए मिलेगी नियमित विमान सेवा | Winter schedule for movement of aircraft from 27 October in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसाण में विमानों की आवाजाही का शीतकालीन शेड्यूल 27 अक्टूबर से,पांच शहरों के लिए मिलेगी नियमित विमान सेवा

इसजेट की ओर से जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमान सेवा का शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह शेड्यूल 27 अक्टूबर से अगले वर्ष 28 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

जैसलमेरOct 16, 2019 / 05:48 pm

Deepak Vyas

Winter schedule for movement of aircraft from 27 October in jaisalmer

जैसाण में विमानों की आवाजाही का शीतकालीन शेड्यूल 27 अक्टूबर से,पांच शहरों के लिए मिलेगी नियमित विमान सेवा

जैसलमेर. स्पाइसजेट की ओर से जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली विमान सेवा का शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह शेड्यूल 27 अक्टूबर से अगले वर्ष 28 मार्च तक प्रभावी रहेगा। जैसलमेर एयरपोर्ट प्रभारी बीएस मीना ने बताया कि 27 तारीख से दिल्ली और मुम्बई महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन शेड्यूल के अंतर्गत मुम्बई से जैसलमेर के लिए विमान सुबह 9.25 बजे उड़ान भरकर 11.10 बजे जैसलमेर पहुंचेगा, वापसी में 11.40 को जैसलमेर से 1.30 बजे मुम्बई उतरेगा। ऐसे ही दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान उड़ेगा और 12.20 बजे जैसलमेर पहुंचेगा, जैसलमेर से 12.50 प्रस्थान कर 2.25 बजे दिल्ली उतरेगा। सूरत से 9.55 बजे विमान उड़ कर 11.40 बजे जैसलमेर उतरेगा और जैसलमेर से 12 बजे विमान उड़ कर 2 बजे सूरत पहुंचेगा। जयपुर से 10.35 बजे जैसलमेर के लिए विमान उड़ान भरेगा और 12 बजे यहां उतरेगा, वापसी में 12.20 रवाना होकर 1.40 बजे जयपुर, अहमदाबाद से 2.30 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे जैसलमेर आएगा, जैसलमेर से सायं 4.10 बजे विमान उड़ेगा और 5.35 बजे जयपुर पहुंचेगा।

Home / Jaisalmer / जैसाण में विमानों की आवाजाही का शीतकालीन शेड्यूल 27 अक्टूबर से,पांच शहरों के लिए मिलेगी नियमित विमान सेवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो