scriptखातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष | Wires and poles are being removed from the account, anger among the vi | Patrika News
जैसलमेर

खातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष

खातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष

जैसलमेरSep 27, 2021 / 01:29 pm

Deepak Vyas

खातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष

खातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष

पोकरण. ग्राम पंचायत भैंसड़ा क्षेत्र में खातेदारी भूमि के साथ गोचर, ओरण, आबादी व सरकारी भूमि से हाइटेंशन विद्युत तारें, पोल व टॉवर लगा दिए जाने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस संबंध में रोष जताते हुए सरपंच व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सुपुर्द किया है। क्षेत्र के श्रवणसिंह, अल्लाअमीन, नरपतसिंह, राजेन्द्रसिंह, लालचंद, हरिसिंह, गुलशेरअली, गुलाबसिंह, गेनसिंह, नारायणसिंह, खुदाबक्श सहित ग्रामीणों ने बताया कि एकमे, पॉवर ग्रिड व अन्य सोलर व पवन ऊर्जा कंपनियों की ओर से ग्रामीणों के खातेदारी भूमि, सरकारी, ओरण व गोचर भूमि में तथा इन भूमियों के पास से हाइटेंशन विद्युत लाइनें, विद्युत टॉवर व पोल लगाए गए है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद उनकी ओर से काम किया जा रहा है। साथ ही यहां लगे पेड़ पौधों को भी काट दिया गया है। उसकी जगह नए पेड़ पौधे भी नहीं लगाए गए है। कंपनियों के अधिकारियों की तानाशाही से किसानों व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। अकाल की स्थिति में पशुधन का भी बेहाल हो रहा है। ग्रामीणों ने रोष जताया तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कार्रवाई करने, ग्रामीणों व किसानों को राहत दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

Home / Jaisalmer / खातेदारी से निकाल रहे तारें व पोल, ग्रामीणों में रोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो