जालौन

Bundelkhand Expressway: एक्सप्रेस-वे से 24 घंटे में गुजरे टोल फ्री करीब हजार वाहन, घूमने और फोटो खिचवानें भी पहुंच रहे लोग

UP News: उत्तर प्रदेश में तैयार हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

जालौनJul 18, 2022 / 04:06 pm

Snigdha Singh

Bundelkhand Expressway Thousand vehicles passed through the expressway in 24 hours people taking photos

उत्तर प्रदेश छठवें एक्सप्रेस-वे यानि बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बुंदेलखंड एक्स्रप्रेस का सफर बेहद रोमांचकारी है। यमुना ब्रिज समेत हर जगह खूबसूरत नजारा लोगों को सफर के लिए खींच रहा है। बीते 24 घंटे में बड़ी संख्या में लोगों ने एक्सप्रेस-वे पर यात्रा की। कई लोग एक्सप्रेस-वे घूमने के लिए पहुंचे। हाइवे पर काम कर कर्मियों की माने तो प्रति घंटे 30 से 40 वाहन गुजरे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था। उनके जाने के बाद हुई बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चार चांद लगा दिए। रात को हुई तेज बारिश से एक्सप्रेस वे का नजारा और भी मन मोहने वाला हो गया। सुबह से एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। सबसे ज्यादा वाहन चित्रकूट से दिल्ली की ओर और उरई से चित्रकूट की ओर जाने आने वाले रहे।
यह भी पढ़े – लखनऊ में 110 सुअरों के मरने से हडकंप, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया सर्वे

टोल फ्री दौड़ रहे वाहन

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे जनपद चित्रकूट में भरतकूप के पास से शुरू होता है और जिला इटावा के ग्राम कुदरैल के खत्म होता है। इसकी अनुमानित कुल लंबाई – 296.07 किमी है और इसमें चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर,महोबा, जालौन, औरैया व इटावा जिला शामिल है। फिलहाल बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोगों को अभी टोल नहीं चुकाना पड़ेगा। चित्रकूट से इटावा तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर छह टोल प्लाजा बनने हैं, जिसमें कैथेरी टोल प्लाजा ही तैयार हो पाया है, जिससे जब तक सभी टोल प्लाजा बन नहीं जाते तब तक इससे गुजरने वाले लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।
मौसम का मजा लेने पहुंचे लोग

बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस लोगों मौसम का मजा लेने पहुचे। युवा चार पहिया वाहनों या फिर बाइकों से एक्सप्रेस-वे की सैर की। एक्सप्रेस-वे पर किनारे गाड़ी लगाकर सेल्फी भी ले रहे हैं। वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास ढाबा चलाने वालों के अनुसार एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से उनके ढाबे की आमदनी बढ़ गई। सुबह से ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़े – सरकारी शिक्षकों की छुट्टी अब नहीं आसान, पहले करना होगा ये प्रोसेस

Hindi News / Jalaun / Bundelkhand Expressway: एक्सप्रेस-वे से 24 घंटे में गुजरे टोल फ्री करीब हजार वाहन, घूमने और फोटो खिचवानें भी पहुंच रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.