scriptडीईओ ने निरीक्षण किया तो मिली कमियां, कार्रवाई के दिए निर्देश | Encroachment of gram panchayat land on Jodhpur main road in Ahor... | Patrika News
जालोर

डीईओ ने निरीक्षण किया तो मिली कमियां, कार्रवाई के दिए निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार सवेरे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलवाना का औचक निरीक्षण किया।

जालोरOct 19, 2019 / 10:37 am

Khushal Singh Bati

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार सवेरे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलवाना का औचक निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार सवेरे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलवाना का औचक निरीक्षण किया।

जालोर. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार सवेरे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलवाना का औचक निरीक्षण किया। जिसमें दो कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चितलवाना को निर्देशित किया। उन्होंने पुस्तकालय प्रभारी द्वारा पदीय दायित्व के निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही के कारण प्रधानाचार्य को पुस्तकालय का रिकॉर्ड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। ताकि उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने मध्याह्न पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा का निरीक्षण किया। जिसमे प्रधानाचार्य 4 अक्टूबर, 2019 से लगातार बिना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य के द्वारा पदीय दायित्व के निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही को ध्यान में रखते हुए उनके विरूद्ध शीघ्र ही जांच करवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने विद्यालय कक्षा-कक्ष में एक शिक्षक द्वारा मोबाइल का उपयोग करते हुए पाए जाने पर भविष्य में निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने के लिए उसे पाबन्द किया गया। विद्यालयों के सघन निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षण कार्य, अन्नपूर्णा दूध योजना, दैनिक डायरी, मिड-डे-मील योजना, अभिलेख संधारण, दैनिक कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, एसआइक्यूइ संबंधित अभिलेख संधारण व मिड-डे-मील योजना के नियमित अभिलेख संधारण आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार साथ रहे।

Home / Jalore / डीईओ ने निरीक्षण किया तो मिली कमियां, कार्रवाई के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो