scriptजालोर में अब तक लिए इतने संदिग्धों के सेंपल | Korona Samples for suspects in Jalore district | Patrika News
जालोर

जालोर में अब तक लिए इतने संदिग्धों के सेंपल

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरApr 06, 2020 / 11:31 am

Dharmendra Kumar Ramawat

Korona Samples for suspects in Jalore district

Korona Samples for suspects in Jalore district,Korona Samples for suspects in Jalore district,Korona Samples for suspects in Jalore district

जालोर. जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। विभाग की ओर से अब तक कुल 112 सेंपल जांच के लिए गए। इनमें से 111 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को एक सेम्पल जांच के लिए और भिजवाया गया। इधर, चिकित्साकर्मियों की ओर से घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। रविवार को 539 टीमों ने सर्वे किया। जिले में अब तक 2 लाख 4 हजार 230 घरों के 6 लाख 40 हजार 216 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिह देवल ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं का प्रसार ना करें। अफवाहों के कारण आमजन में भय की स्थिति पैदा हो जाती है, यह अपराध की श्रेणी में आता है। अफवाहों से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कोरोना को हराने में प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सहयोग करने की अपील की।
कंट्रोल रूम में दें जानकारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य भवन जालोर में शुरू किया गया कंट्रोल रूम आमजन के लिए मददगार साबित हो रहा है। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन 24 घंटे कार्मिक मुस्तैदी से कार्यरत हैं। सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि गत 20 मार्च को कोरोना कंट्रोल रूम की शुरूआत की गई और अब तक कुल 242 शिकायतें मिली। जिनका कार्मिकों ने निस्तारण करवाया। आवश्यकतानुसार कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी व परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी हेमेन्द्र व्यास अति. प्रशा. अधिकारी, सहप्रभारी भंवरलाल सहा. प्रशा. अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल में केसरसिंह, जितेन्द्रकुमार दवे, गुलजार अली, अर्जुनकुमार, हरीसिंह, आयुवानसिंह राठौड़, हेमराज कुमावत, नारायण सिंह, इंसाफ खान, आसिफ खान, शैतान सिंह, हुकमाराम सुंदेशा, सुनीलकुमार, गणपतसिंह, जान मोहम्मद व तगसिंह नियमित सेवा दे रहे हैं।
यहां करें सम्पर्क
कोरोना की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 व 108 के अलावा जिला मुख्यालय पर कलक्टर कंट्रोल रूम 02973-222216, 222525, 226426, पुलिस कंट्रोल रूम 02973-224031, स्वास्थ्य भवन जालोर 02973-222246, पीएमओ कंट्रोल रूम 02973-222102, नगर परिषद के 02973-222270 नंबर पर भी आमजन संपर्क कर सकते हंै।

Home / Jalore / जालोर में अब तक लिए इतने संदिग्धों के सेंपल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो