scriptरफ्तार में चल रही गाड़ी के आगे आया श्वान, गाड़ी पलटी, तीन की मौत | three die in road accident in jalore | Patrika News
जालोर

रफ्तार में चल रही गाड़ी के आगे आया श्वान, गाड़ी पलटी, तीन की मौत

गुजरात से जालोर आ रही एक कार शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। ये सभी जिले में मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे।

जालोरDec 26, 2020 / 08:48 pm

Kamlesh Sharma

three die in road accident in jalore

गुजरात से जालोर आ रही एक कार शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। ये सभी जिले में मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे।

जालोर। गुजरात से जालोर आ रही एक कार शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। ये सभी जिले में मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे। धानपुर के निकट सड़क पर श्वान को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में तीन व्यवसायियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तीनों मृतक जोधपुर, बाड़मेर व डीसा के निवासी निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार गुजरात में व्यवसायी जोधपुर के राकेश धारीवाल, बाड़मेर के विमल बोथरा और डीसा निवासी भरत भाई कोठारी अपने दो अन्य दोस्तों अरविंद व पूरा भाई के साथ मांडवला जहाज मंदिर में दर्शन करने आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे धानपुरा गांव की सरहद में सड़क पर अचानक श्वान सामने आ गया।
चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। चालक कार की रफ्तार अधिक होने से अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राकेश भाई (40) पुत्र अशोक भाई धारीवाल निवासी जोधपुर हाल डीसा, विमल बोथरा (45) पुत्र केवलचंद जैन निवासी बाड़मेर हाल डीसा व भरत भाई (57) पुत्र अमृत भाई कोठारी निवासी डीसा की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो