scriptBANKLI DAM: सिंचाई के लिए मिलेगा तीन पाण पानी | Three paan of water will be available for irrigation | Patrika News
जालोर

BANKLI DAM: सिंचाई के लिए मिलेगा तीन पाण पानी

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 18, 2019 / 10:51 am

Jitesh kumar Rawal

BANKLI DAM: सिंचाई के लिए मिलेगा तीन पाण पानी

BANKLI DAM: सिंचाई के लिए मिलेगा तीन पाण पानी

बांकली बांध की जल वितरण समिति की बैठक


भाद्राजून. क्षेत्र के बांकली बांध मध्यम सिंचाई परियोजना जल वितरण समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई।
इसमें जिला कलक्टर महेन्द्र कुमार सोनी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष, एसडीएम प्रशांत शर्मा, तहसीलदार प्रदीप मालविया, सिंचाई विभाग अधिकारी हनुमानराम विश्नोई ने बैठक को सम्बोधित किया। क्षेत्र के बांकली बांध परियोजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए नहर में पानी छोडऩे के निर्देश दिए गए। वहीं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को बताया कि नहर में पहली पाण 28 दिन व दूसरी-तीसरी पाण 22 दिन के लिए है। साथ ही 25 अक्टूबर को धनतेरस के दिन पानी देने की सहमति बनी। वहीं तीन पाण पानी देने की बात कही। इस मौके पर थानाधिकारी गीता चौधरी, उपतहसीलदार लालाराम समेत भू-राजस्व मंडल भाद्राजून व बांकली के अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
वाइल्ड लाइफ में नाम रोशन किया
जालोर. शहर के संजयनगर स्थित निष्ठा भारद्वाज ने वाइल्ड लाइफ पर निबंध लिखकर राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन किया है। उनके पिता सिविल इंजीनियर बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि निष्ठा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपना लेख भेजा। इसे कम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। निष्ठा अभी जोधपुर में सिविल इंजीनियरिंग कर रही हैं। माता अंशु वशिष्ठ हिंदी की अध्यापिका हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो