scriptAmarnath Yatra 2019: तेज बारिश के बीच गूंजा बम-बम, 25वां जत्था रवाना | Amarnath Yatra 25th batch leave to Holi Cave from Jammu | Patrika News
जम्मू

Amarnath Yatra 2019: तेज बारिश के बीच गूंजा बम-बम, 25वां जत्था रवाना

Amarnath Yatra 2019: जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में मानसून ( Mansoon ) की पहली तेज बारिश जारी है। लेकिन बाबा बर्फानी ( Amarnath ) के भक्तों के हौसलों को यह तेज बारिश भी डिगा नहीं पा रही है।

जम्मूJul 26, 2019 / 12:21 am

Nitin Bhal

Amarnath Yatra 25th batch leave to Holi Cave from Jammu

Amarnath Yatra 2019: तेज बारिश के बीच गूंजा बम-बम, 25वां जत्था रवाना

जम्मू. जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में मानसून ( Mansoon ) की पहली तेज बारिश जारी है। लेकिन बाबा बर्फानी ( Amarnath ) के भक्तों के हौसलों को यह तेज बारिश भी डिगा नहीं पा रही है। गुरुवार को तेज बारिश के बीच 2,416 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना होने वाला श्रद्धालुओं का यह 25वां जत्था है। इससे पहले बुधवार शाम तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। देशभर से अब तक 3.30 लाख से अधिक श्रद्धालु 46 दिन तक चलने वाली इस तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। दो मार्गों से की जाने वाली इस तीर्थयात्रा का एक मार्ग जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग है।

अब तक तीस की मौत

Amarnath Yatra 25th batch leave to Holi Cave from Jammu

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को गुफा मंदिर के रास्ते में चार और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जिससे इस साल तीर्थयात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढक़र 30 हो गई है। तीर्थयात्रा दोनों मार्गों बालटाल और पहलगाम से एक जुलाई को शुरू हुई थी।

2011 में आए सर्वाधिक श्रद्धालु

Amarnath Yatra 25th batch leave to Holi Cave from Jammu

अमरनाथ की पवित्र यात्रा पर 2009 में 60 दिन की अवधि में 3.81 लाख श्रद्धालु आए। 2010 में 55 दिन की अवधि में 4.55 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। वहीं 2011 में 45 दिन की यात्रा के दौरान रेकॉर्ड 6.36 श्रद्धालु आए। वर्ष 2012 में 39 दिन की यात्राा के दौरान 6.20 लाख श्रद्धालु आए। 2013 में 55 दिन की यात्रा के दौरान 3.53 लाख यात्री आए। 2014 में 44 दिन की यात्रा के दौरान 3.72 लाख श्रद्धालु आए। 2015 में 59 दिन की यात्रा के दौरान 3.52 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा में हिस्सा लिया। 2016 में 48 दिन चली यात्रा के दौरान 2.20 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। 2017 में 40 दिन की यात्रा के दौरान 2.60 लाख श्रद्धालु आए। वहीं, 2018 में 60 दिन की यात्रा के दौरान 2.85 लाख श्रद्धालु आए।

Home / Jammu / Amarnath Yatra 2019: तेज बारिश के बीच गूंजा बम-बम, 25वां जत्था रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो