scriptअनुच्छेद 35-ए पर कश्मीर में बवाल के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित | Amarnath Yatra stooped due to protest in kashmir for section 35-a | Patrika News
जम्मू

अनुच्छेद 35-ए पर कश्मीर में बवाल के बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित

पुलिस के अनुसार, भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को आगे नहीं जाने दिया गया…

जम्मूAug 05, 2018 / 05:19 pm

Prateek

patrika news

patrika news

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35-ए को रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। इसके चलते अलगाववादियों ने कश्मीर मे रविवार से दो दिन के बंद का आह्वान किया है। अलगाववादियों के बंद के चलते प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आदेश के बाद 14 मई 1954 को धारा 35ए प्रकाश में आई था। इस धारा के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर विधानसभा को राज्य के स्थायी नागरिकों को परिभाषित करने और उन्हें विशेष अधिकार देने की शक्ति है। वहीं, राजनीतिक दलों का कहना है कि अगर अनुच्छेद को रद्द कर दिया जाता है, तो बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र को ही सबसे ज्यादा परेशानी होगी।

 

पुलिस के अनुसार, भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को आगे नहीं जाने दिया गया। उधमपुर और रामबन में विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर न पहुंचे, जो इन दोनों जिलों से गुजरता है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में मौजूद यात्री यात्रा को जारी रखेंगे।

कश्मीर में रेल सेवाएं भी स्थगित

कश्मीर में रेल सेवाएं भी स्थगित कर दी गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस से सुरक्षा संबंधी ताजा परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में रविवार और सोमवार को सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। इसके कारण उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच तथा दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच कोई भी रेलगाड़ी नहीं चलेगी। इस माह में अब तक पहली बार रेल सेवाएं स्थगित की गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो