scriptडाटर्स डे: जब तिरंगे की शान के लिए हजारों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं भारत मां की यह बेटी | Daughters Day Special: Daughter Who Fought For Tricolor With Pakistan | Patrika News
जम्मू

डाटर्स डे: जब तिरंगे की शान के लिए हजारों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं भारत मां की यह बेटी

Daughters Day Special: आज जब डाटर्स डे ( #DaughtersDay ) का जश्न (Daughters Day Celebration) हम लोग मना रहे हैं तो (Journalist Poonam Joshi) बेटियों को भुलाया (Daughters Day Poem) नहीं जा सकता, आखिर यह देश एक (Daughters Day Status) परिवार की तरह है और परिवार को संवारना बेटियां बहुत अच्छी तरह से जानती हैं…

जम्मूSep 22, 2019 / 08:25 pm

Prateek

Daughters Day Special

डाटर्स डे: जब तिरंगे की शान के लिए हजारों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं भारत मां की यह बेटी

जम्मू: आज 22 सितंबर को धूमधाम से डाटर्स डे (DaughtersDay) मनाया जा रहा है। बेटियों को समर्पित यह दिन बेहद ख़ास है। जो समाज को एहसास दिलाता है कि समाज को संपूर्ण बनाने में बेटियों का जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज के दिन लोग अपनी बेटियों के साथ जुड़ी यादों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, वहीं उनका दिन स्पेशल बनाने के लिए भी पूरा परिवार जुटा हैं। इसी बीच देश ने एक बार फिर उस बेटी को याद किया है तिरंगे की शान को बचाए रखने के लिए पाकिस्तानियों को और खालिस्तान समर्थकों से भिड़ गई थीं।


जब देश ने किया बेटी को याद #DaughtersDay

 

https://twitter.com/hashtag/DaughtersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हम बात कर रहे हैं पत्रकार पूनम जोशी की। जो तिरंगे की शान को बचाने के लिए पाकिस्तानियों और खालिस्तान समर्थकों की भीड़ से लड़ गई थी। दरअसल बीते दिनों जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Articale 370) को बेअसर किया गया तो पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई थी। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉबिंग करने की कोशिश शुरू की पर उसे हर मोर्चे पर मुंह की खानी पड़ी। इसी कड़ी में खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर पाकिस्तान मूल के लोगों ने लंदन में भारतीय हाई कमीशन के आफिस के बाहर भारत के फैसले का विरोध किया। यह स्वतंत्रता दिवस का दिन था। पत्रकार पूनम जोशी न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से स्वतंत्रता दिवस के जश्न को कवर करने के लिए वहां पहुंची थी। प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे झंडे के टुकड़े कर दिए और पैरों से कुचलने लगे।

Home / Jammu / डाटर्स डे: जब तिरंगे की शान के लिए हजारों पाकिस्तानियों से भिड़ गईं भारत मां की यह बेटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो