scriptकश्मीर में चैन से बेचैन पाकिस्तान बना फेक ख़बरों का सौदागर, अपनी जीत दिखाने को यूं बोल रहा झूठ | Jammu-Kashmir Issue: Pakistan Spreading Fake News For Proof Victory | Patrika News
जम्मू

कश्मीर में चैन से बेचैन पाकिस्तान बना फेक ख़बरों का सौदागर, अपनी जीत दिखाने को यूं बोल रहा झूठ

Jammu-Kashmir Issue: अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) हटने के बाद पाकिस्तान, भारत ( India Pakistan Relation ) को घेरने की कोशिश कर रहा है, कश्मीर में चैन से पाकिस्तान ( Pakistan On Article 370 ) बड़ा बेचैन है…
 
 

जम्मूAug 17, 2019 / 08:28 pm

Prateek

Jammu-Kashmir Issue

कश्मीर में चैन से बेचैन पाकिस्तान बना फेक ख़बरों का सौदागर, अपनी जीत दिखाने को यूं बोल रहा झूठ

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) बेअसर हुई। इसके बाद कश्मीरियों का स्वघोषित मसीहा बनने का स्वांग रच रहे पाकिस्तान ( Pakistan ) ने हर मोर्चे पर अपनी जीत साबित करने की कोशिश कि पर सच छुपाए नहीं छुपता। पाकिस्तान की ऐसी करतूत सामने आई है जो उसके झूठे चरित्र का पर्दाफाश कर रही है।


जब पाक की आशा पर फिरा पानी

Jammu-Kashmir Issue

पाक के स्याह चेहरे का खुलासा करने से पहले आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir Issue ) मसले को लेकर भारत और पाक के बीच तनातनी चल रही है। 17 अगस्त को इस मसले पर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ( United Nations Security Council ) की बैठक बुलाई गई। पांच देश इसके स्थाई सदस्य है, चीन भी जिनमें से एक है। चीन के आग्रह पर ही यह बैठक बुलाई गई थी। अपने हिमायती की ओर से अगुवाई करने से पाकिस्तान को बहुत आशा थी कि उसके पक्ष में कोई बात होगी। लेकिन यहां भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत के स्‍थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने साफ कर दिया था कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और यह मामला भारत का अंदरूनी मामला है। पाकिस्तान इससे और भी बौखला गया।

 

https://twitter.com/hashtag/Article370?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तानी मीडिया की झूठी कहानियां

Jammu-Kashmir Issue

जहां एक ओर पूरे विश्व के सामने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में हुई बातचीत में भारत के पक्ष में बात होने की बात पहुंची है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया इस मामले में अपनी सरकार की लाज बचाने के लिए झूठी कहानियां रच रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाक मीडिया के माध्यम से यह बात फैलाई जा रही है कि आज की बैठक में सभी देशों के प्रतिनिधियों ने पाक के पक्ष में बात कही, जिससे यह संदेश पहुंचा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्या भारत का आतंरिक मुद्या ना होकर अंतरराष्ट्रीय मुद्या है। जबकि सर्वविदित है कि पाकिस्तान ने इस मसले पर जहां भी गुहार लगाई वहां उसे निराशा हाथ लगी और सभी ने इसे भारत का अंदरूनी मामला माना।


आतंकियों को घुसाने के लिए कवर फायर

Jammu-Kashmir Issue

बता दें कि लगातार पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। साथ ही आतंकियों को कवर फायर दे रहा है। 17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। 35 वर्षीय लांस नायक जवान लोहा लेते शहीद हो गया।

 

भारतीय जवानों के मारने की झूठी खबर फैलाई

वहीं, गुरुवार ( 15 August ) सुबह सात बजे जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) मना रहा था तो पाकिस्तान ने अचानक सेना की चौकियों को निशाना बनाते हुए बडे हथियारों से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। जिले के मेंढर सब डिवीजन के कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर बसे गांवों पर भी गोले दागे गए। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।

12 से अधिक पाकिस्तानी जवान मारे गए

Jammu-Kashmir Issue

सेना ने मोर्चा संभालते हुए नापाक हरकत का जवाब देना शुरू कर दिया। इस दौरान पीओके के बट्टल में पाकिस्तानी सेना के करीब एक दर्जन जवान मारे गए थे। इसके बाद सीमापार से गोलाबारी बंद कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत बट्टल में 12 से अधिक जवान मारे गए। इस घटना के बाद आईबी और एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

सीमा पार से होने वाली हर गतिविधि पर सेना नजर बनाए हुए है। वहीं, सेना ( Indian Army ) की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को व्यापक नुकसान पहुंचा जिसके बाद पाक ने अपने आवाम के आक्रोश को शांत कराने के लिए पांच भारतीय जवानों के मारे जाने जाने की झूठी खबर फैला दी थी।

Home / Jammu / कश्मीर में चैन से बेचैन पाकिस्तान बना फेक ख़बरों का सौदागर, अपनी जीत दिखाने को यूं बोल रहा झूठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो