script#जानिए किस थानेदार को मिली कौन से थाने की जिम्मेदारी, जिले के 9 टीआई किए गए इधर से उधर | 9 TI of the district trasferred | Patrika News
जांजगीर चंपा

#जानिए किस थानेदार को मिली कौन से थाने की जिम्मेदारी, जिले के 9 टीआई किए गए इधर से उधर

निरीक्षक राजेश चौधरी चाम्पा थाना प्रभारी

जांजगीर चंपाAug 03, 2018 / 07:40 pm

Shiv Singh

निरीक्षक राजेश चौधरी चाम्पा थाना प्रभारी

#जानिए किस थानेदार को मिली कौन से थाने की जिम्मेदारी, जिले के 9 टीआई किए गए इधर से उधर

जांजगीर-चांपा. जिले में एसपी नीथु कमल ने नौ थाना प्रभारियों का एक साथ स्थानांतरण किया है। वहीं इस जिले के पुराने थाना प्रभारियों को जिनका स्थानांतरण दीगर जिले में हुआ ह,ै उन्हें रिलीव किया गया है। निरीक्षक राजेश चौधरी चाम्पा थाना प्रभारी बनाया गया है।
निरीक्षक प्रदीप आर्य को चाम्पा से पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव को थाना प्रभारी नवागढ़ बनाया गया है। निरीक्षक विनोद मंडावी को अकलतरा से थाना प्रभारी डभरा बनाया गया है। वहीं निरीक्षक परिवेश तिवारी को थाना प्रभारी अकलतरा बनाया गया है।
इसी तरह निरीक्षक कार्तिकचंद गोइंन का थाना प्रभारी बिर्रा बनाया गया है। मुलमुला के थाना प्रभारी चुन्नू तिग्गा को थाना प्रभारी सारागांव भेजा गया है। वहीं थाना प्रभारी सारागांव केएल यादव को दीगर जिले के लिए रिलीव किया गया है। वहीं निरीक्षक शत्रुघ्न राजपूत को थाना प्रभारी बाराद्वार बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक केपी टंडन थाना प्रभारी बिर्रा से थाना प्रभारी मुलमुला बनाया गया है। इसी तरह डभरा थाना प्रभारी विवेक पाटले को रायगढ़ के लिए रिलीव कर दिया गया है। वहीं बाराद्वार थाना प्रभारी सी केरकेट्टा को भी दीगर जिले के लिए रिलीव किया गया है।
बाराद्वार. राष्ट्रीय राजमार्ग बाराद्वार में नगर के मध्य सड़क निर्माण कार्य शासन के द्वारा निजी एजेंसी को दिया गया है। जो मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। बाराद्वार नगर के रहवासी इलाके में सड़क निर्माण कार्य बरसात में आरंभ किया गया है। जिसका खामियाजा आम नगरिकों उठाना पड़ रहा है। ठेका कंपनी द्वारा जनकारी उच्च अधिकारियों को भी नहींं दी जाती है। रोजाना ही इस मार्ग से दर्जनों अधिकरियों का आना जाना लगा होता है। अफ़सर अपनी गाड़ी में आ रहे हैं पर न जाने सड़क की गुणवत्ता में ध्यान दिया गया और न आम नगरिकों की सुविधा की जानकारी लिया गया।

Home / Janjgir Champa / #जानिए किस थानेदार को मिली कौन से थाने की जिम्मेदारी, जिले के 9 टीआई किए गए इधर से उधर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो