जांजगीर चंपा

आरोपी को सामने खड़ा देख पिता के उड़ गए होश, चोरी के बाद जमीन में गाड़ दिया था रुपया, ऐसे खुला राज…

पौने दो लाख चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपी को सामने खड़ा किया तो पिता के होश उड़ गए।

जांजगीर चंपाJun 25, 2019 / 07:31 pm

Vasudev Yadav

आरोपी को सामने खड़ा देख पिता के उड़ गए होश, चोरी के बाद जमीन में गाड़ दिया था रुपया

जांजगीर-चांपा. बाराद्वार थानांतर्गत ग्राम पलाड़ीखुर्द में एक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने 16 जून को दिन दहाड़े पौने दो लाख का माल पार कर दिया था। इस मामले में चोर कोई और नहीं बल्कि बेटा ही निकला। पुलिस ने बेटे के कब्जे से एक लाख 67 हजार रुपए जप्त कर लिया है। आरोपी बेटे ने चोरी की रकम तीन हजार रुपए ही खर्च कर पाया था। शेष रकम को घर के जमीन में गाड़ दिया था। वहीं कुछ रकम को चावल की बोरी में छिपा दिया था।
पुलिस ने आरोपी बेटे को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। बाराद्वार पुलिस के मुताबिक पलाड़ीखुर्द निवासी 70 वर्षीय किसान बेदराम पटेल पिता बाबूलाल 16 जून की सुबह 10 बजे किसी काम से बाहर गया था। उसके घर में कोई नहीं था और वह घर में ताला लगाकर कहीं गया था। उसके घर में धान बिक्री की रकम एक लाख 70 हजार रुपए रखा था। जब वह अपने घर लौटा तो घर का ताला टूटा था। आलमारी में रखा एक लाख 70 हजार रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था।
यह भी पढ़ें
इस मां को अफसोस ही नहीं, 8 साल के अपने बच्चे का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

मामले की रिपोर्ट उसने बाराद्वार थाने में दर्ज कराई थी। मामले का सुराग लगाने पुलिस ने मुखबिर लगाए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी कोई और नहीं बल्कि उसके बेटे ने बटवारे के विवाद को लेकर की थी। पुलिस ने बेदराम पटेल के बेटे सुंदर साय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम एक लाख 67 हजार रुपए जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस की नाकेबंदी को तोड़ भागे गांजा तस्कर, फिर क्या था सरिया टीआई ने भी फिल्मी स्टाइल में किया पीछा, फिर जो हुआ पढि़ए पूरी स्टोरी…

बीही पेड़ से लगा सुराग
पुलिस जब जांच कर रही थी तब मुखबिर से पता चला था कि बेदराम का बेटा सुंदर साय घटना दिनांक के दिन संदिग्ध रूप से बीही पेड़ में चढ़ा था। जिसे एक बच्चे ने देख लिया था। सुंदरसाय बीही पेड़ के माध्यम से घर के छत में छलांग लगा दिया। इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर एक लाख 70 हजार रुपए पार कर दिया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.