scriptरसगुल्ला, पोहा खाने के बाद अचानक 72 लोगों को होने लगी उल्टी, आधी रात मचा कोहराम, अस्पताल में हुए भर्ती | After eating Rasgulla, Poha, 72 people suddenly started vomiting, chaos ensued, admitted to hospital | Patrika News
जांजगीर चंपा

रसगुल्ला, पोहा खाने के बाद अचानक 72 लोगों को होने लगी उल्टी, आधी रात मचा कोहराम, अस्पताल में हुए भर्ती

Janjgir champa news: कार्यक्रम समाप्ति के बाद ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद में रसगुल्ला, पोहा अन्य प्रसाद दिया गया था। सैकड़ों की संध्या में लोगों ने प्रसाद खाया

जांजगीर चंपाMay 02, 2024 / 12:14 pm

चंदू निर्मलकर

Janjgir champa news: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभूरा क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद में रसगुल्ला, पोहा अन्य प्रसाद दिया गया था। सैकड़ों की संध्या में लोगों ने प्रसाद खाया। फिर अचानक बीती रात्रि 30 अप्रैल के 11 से 12 बजे के बीच में प्रसाद खाने वाले सभी लोगों को उल्टी दस्त होने लगी।
आसपास गांव के ग्रामीणों डोमनपुर एवं गोविंदपुर के ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई । फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए सभी मरीजों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया गया, जहां सभी भर्ती मरीजों की इलाज जारी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर में 25 से 30 मरीजों एवं सपोस में 20 से अधिक और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में 72 से अधिक फूड पॉइजनिंग के मरीजों का इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में इंद्रजीत 12 वर्ष, मंगलमती 45 साल, पूजा 19 साल, हीरालाल 22 साल, नीलम 22 साल, शुभांशी 22 साल, बबीता 16 साल, आरती 10 साल, हेमंत 21 साल, राधिका 19 साल, चित्रांशी 5 साल, कल्पना 7 साल, लक्ष्मण भाई 62 साल, प्रतिभा 28 साल, निकिता 15, गरिमा 22 साल, हुकम पटेल 82, खुशी पटेल 17, मनीष पटेल 16, चीता पटेल 14 साल सहित 72 मरीज भर्ती है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि ग्राम डोमनपुर एवं गोविंदपुर के कई मरीज रायगढ़ अस्पताल में भर्ती हुए हैं उनका भी इलाज चल रहा है।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. माधुरी चंद्रा ने बताया कि ग्राम डोमनपुर में रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम रामसप्ताह चल रहा था जिसमें आए लोगों को रसगुल्ला पोहा एवं अन्य मिठाई सामान का वितरण किया गया था। रात्रि में फूड पॉइजनिंग होने के कारण लोगों को उल्टी दस्त होने लगी। तबीयत खराब होने से मरीजों अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी की स्थिति सामान्य है, एवं इलाज चल रहा है।

Home / Janjgir Champa / रसगुल्ला, पोहा खाने के बाद अचानक 72 लोगों को होने लगी उल्टी, आधी रात मचा कोहराम, अस्पताल में हुए भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो