
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अल्प प्रवास पर दतिया आएंगे। अमित शाह सुबह 11.15 बजे विशेष विमान से दिल्ली से दतिया आएंगे। यहां एमपी के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उनकी आगवानी करेंगे। वे यहां केवल 5 मिनट रुकेंगे।
दतिया में अमित शाह पीतांबरा पीठ में मां के दर्शन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल बताया जा रहा है कि 11 बजकर 20 मिनट पर वे उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश की झांसी-ललितपुर लोक सभा सीट पर जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से बांदा के लिए रवाना होंगे। बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वे अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं। यहां चार चरणों में चुनाव हुए हैं। लेकिन दिग्गज नेताओं के प्रचार-प्रसार के बावजूद यहां मतदान प्रतिशत 100 फीसदी नहीं रहा। यहां मतदान पिछले लोक सभा चुनाव से 4.66 फीसदी कम रहा है। बता दें कि अमित शाह इससे पहले भी लोक सभा चुनाव 2024 प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ ही अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनकी क्लास भी ले चुके हैं।
Updated on:
18 May 2024 01:18 pm
Published on:
18 May 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
