scriptलॉकडाउन में शराब बंदी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, अपने-अपने घरों के सामने किया धरना प्रदर्शन | BJP workers protest in front of their homes to demand liquor ban | Patrika News
जांजगीर चंपा

लॉकडाउन में शराब बंदी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, अपने-अपने घरों के सामने किया धरना प्रदर्शन

Performed by BJP: कहा- शराब की अवैध बिक्री चरम पर, लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों, छात्र-छात्राओं को लाने तीन दिन के भीतर स्पष्ट कार्ययोजना बनाने कही बात।

जांजगीर चंपाMay 12, 2020 / 07:22 pm

Vasudev Yadav

शराब बंदी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने किया धरना प्रदर्शन

शराब बंदी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने किया धरना प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शराब बंदी की मांग को लेकर जांजगीर-चांपा जिले के कार्यकर्ता अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम में हाउसिंग बोर्ड कालोनी जांजगीर में भाजपा के जिला महामंत्री प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजयुमो के जिला महामंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अभिमन्यु राठौर सहित अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इनकी प्रमुख मांगें थी कि प्रदेश में अविलंब शराब बंदी किया जाए।
प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों, छात्र-छात्राओं को लाने तीन दिन के भीतर स्पष्ट कार्ययोजना बनाई जाए। प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत देने न्यूनतम हजार रुपए दिलाई जाए। भाजपा के जिला महामंत्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस शासन काल में शराब की अवैध बिक्री चरम पर है। शासन प्रशासन अवैध शराब बिक्री रोकने नाकाम साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
कोविड आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की सेवा कर रही कोरोना फाइटर्स अनुजा ने कहा- कोविड रोकथाम में योगदान देना गर्व की बात

उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस वाले शराब को पकड़कर आरोपियों से लेन-देन कर छोड़ दे रहे हैं। इस तरह की शिकायतें आम हो चुकी है। प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं रह गई है। जिसे देखते हुए भाजपाईयों ने मंगलवार को अपने- अपने घरों के सामने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

Home / Janjgir Champa / लॉकडाउन में शराब बंदी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, अपने-अपने घरों के सामने किया धरना प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो