scriptग्रामीणों में दिखा आक्रोश, कहा- जब तक सड़क नही तब तक मतदान नही, बगरैल में चुनाव का बहिष्कार | Chhattisgarh Election - Boycott of elections | Patrika News
जांजगीर चंपा

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, कहा- जब तक सड़क नही तब तक मतदान नही, बगरैल में चुनाव का बहिष्कार

– बरसात के दिनों में मुख्य धारा से कट जाता है ये गांव

जांजगीर चंपाNov 20, 2018 / 06:31 pm

Shiv Singh

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, कहा- जब तक सड़क नही तब तक मतदान नही, बगरैल में चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, कहा- जब तक सड़क नही तब तक मतदान नही, बगरैल में चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-चांपा. जिले से आई कि चंद्रपुर विधान सभा के बगरैल गांव के मतदाताओं ने गांव मे मूलभूत सुविधाओं की कमी से नाराज हो कर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले ग्रामिणों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी थी मगर प्रशासन ने इसे संजीदगी से नही लिया जिसका परिणाम आखिरकार चुनाव बहिष्कार के रूप मे सामने आया। दरअसल चंद्रपुर विधान के अंतर्गत आने वाला बगरैल गांव आजादी के बाद से ही उपेक्षित है इस गांव मे अब तक पक्की सड़क नही बनी है। लोगों को पगडंडियो ंसे होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों मे तो यह गांव एक तरह से मुख्य धारा से कट जाता है। वहीं अन्य भूलभूत सुविधाओं के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
इस बात की शिकायत लंबे समय से प्रशासन और जनप्रतिनिधियो ंसे करते आए हैं मगर प्रशासन अब तक किसी ने पहल नही की। अब जबकि ग्रामिणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है तब अधिकारी ग्रामीणों से मिन्नतेें करते रहे, लेकिन ग्रामीण किसी की नहीं सुनी।

Home / Janjgir Champa / ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, कहा- जब तक सड़क नही तब तक मतदान नही, बगरैल में चुनाव का बहिष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो