scriptVideo- मूसलाधार बारिश से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी, वहीं किसानों के चेहरे खिले | Heavy rain | Patrika News
जांजगीर चंपा

Video- मूसलाधार बारिश से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी, वहीं किसानों के चेहरे खिले

– एक बजे से मूसलाधार बारिश की वजह से शहर हो गया जलमग्न

जांजगीर चंपाJul 22, 2018 / 07:29 pm

Shiv Singh

मूसलाधार बारिश से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी, वहीं किसानों के चेहरे खिले

मूसलाधार बारिश से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी, वहीं किसानों के चेहरे खिले

जांजगीर-चांपा. जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घर में ही दुबके रहे, वहीं सड़कें सूनी दिखाई दी। लोगों का रोजमर्रा का काम काज प्रभावित रहा। इस साल की अब तक की सबसे अधिक रिकार्ड बारिश बताया जा रहा है। बारिश के कारण जहां लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिले में रविवार को तबाही की बारिश हुई। सुबह तक तो रिमझिम बारिश होती रही, वहीं 11 बजे के बाद बारिश अपने पूरे रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। एक बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से एक ओर पूरा शहर जलमग्न हो गया वहीं नालियों का पानी सड़क पर आ गया।
यह भी पढ़ें
Video- रोढ़ा ढाबा की ये हकीकत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, पढि़ए पूरी खबर…

लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अमूमन शहर के प्रत्येक वार्डों में पानी भर गया। नालियों का पानी भी सड़क में आ गया। मोहल्लों में इस बात का पता नहीं चल रहा था कि नाली कहां पर है और सड़क कहा है। रविवार होने के कारण थोड़ी राहत यह मिली कि उन्हें कहीं आना-जाना नहीं पड़ा।

Home / Janjgir Champa / Video- मूसलाधार बारिश से लोगों को आवागमन में हुई परेशानी, वहीं किसानों के चेहरे खिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो