scriptदेर रात पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर कर दिया वार, फिर डेढ़ साल के मासूम के साथ ये किया… | Murder Case: Husband killd to wife | Patrika News
जांजगीर चंपा

देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर कर दिया वार, फिर डेढ़ साल के मासूम के साथ ये किया…

Murder: मुलमुला में टांगी से पत्नी की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोप फरार हो गया है। हत्या की घटना से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।

जांजगीर चंपाDec 01, 2019 / 01:40 pm

Vasudev Yadav

देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर कर दिया वार, फिर डेढ़ साल के मासूम के साथ ये किया...

देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर कर दिया वार, फिर डेढ़ साल के मासूम के साथ ये किया…

जांजगीर-चांपा. मुलमुला में एक पति ने शनिवार की रात पत्नी के गर्दन में टांगी से वार कर मौत (Murder) के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को लेकर यूपी फरार हो गया। देर रात तक पुलिस मामले की जांच करती रही। रविवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। इधर आरोपी की तलाश करने पुलिस की एक टीम यूपी जाएगी। हत्या की वारदात को लेकर गांव में सन्नाटा पसर गया है।
मुलमुला पुलिस के मुताबिक अमिता (20) अपने परिजनों के साथ ईंट भ_े में काम करने यूपी गई थी। इस दौरान यूपी के आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरपुर निवासी विजय पासी (32) से अमिता ने लव मैरिज की थी। डेढ़ साल का एक मासूम बेटा भी है। विजय पासी कुछ दिनों से अपने ससुराल मुलमुला में पत्नी के साथ रहने लगा था। शनिवार की रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विजय ने पत्नी अमिता के गर्दन में टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद विजय रातों-रात मासूम बच्चे को लेकर यूपी भाग निकला।
यह भी पढ़ें
Breaking: मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम रात को उसके घर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर अपने कब्जे में ले लिया। रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस ने आरोपी पति विजय पासी के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो