दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्राली के पहिए में दबकर चालक की मौत
जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेन्द्री गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर चालक युवक की ट्राली की पहिए की चपेट में आने के दौरान मौके पर ही युवक की पहिए में दबकर दर्दनाक मौत गई।

जैजैपुर. जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेन्द्री गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर चालक युवक की ट्राली की पहिए की चपेट में आने के दौरान मौके पर ही युवक की पहिए में दबकर दर्दनाक मौत गई। मामले की सूचना मिलने पर जैजैपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
उक्त घटने पर मृत युवक का नाम किशोर यादव है जो बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा गांव का निवासी बताया जा रहा है। मामले पर जैजैपुर थाना प्रभारी तेज कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार सेन्द्री गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर ठेकेदार द्वारा सड़क पर मुरूम बिछाने का कार्य कराया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे कार्य प्रारंभ हुआ एवं ट्रैक्टर चालकों के द्वारा मुरूम बिछाने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय ट्रैक्टर चालक किशोर यादव अपने ट्रैक्टर पर मुरूम लोडकर सड़क पर मुरूम गिराने हेतु पहुंचा तथा मुरूम के ढेर पर ट्रैक्टर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर चालक उक्त युवक इंजन से नीचे ट्राली की ओर जा गीरा, जिससे ट्राली के पहिए में दबकर ट्रैक्टर चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं चालक के साथ हेल्पर भी ट्रैक्टर में उपस्थित था जो, घटना ग्रस्त होते-होते बचा। मामले की सूचना मिलने पर जैजैपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Janjgir Champa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज