scriptहोटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात | People disturbed by the mess of the hotel created an uproar | Patrika News
जांजगीर चंपा

होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात

शहर के रिहायशी इलाके के बीच बने नाइस कैफे होटल की गंदगी से न्यू चंदनिया पारा के लोग पिछले कई साल से परेशान हैं। बार-बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं हुआ तो शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

जांजगीर चंपाDec 07, 2019 / 06:05 pm

Vasudev Yadav

होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात

होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात

जांजगीर-चांपा. होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने शनिवार को हंगामा शुरू कर दिया। मामले की खबर पर मौके पर तहसीलदार की टीम पहुंच गई। लोगों ने अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा का बयां किया। इसके बाद अधिकारियों द्वारा नाली की गंदगी की सफाई कराई गई। साथ ही होटल संचालक से इस समस्या का पुख्ता इंतजाम करने का अल्टीमेटम दिया।
गौरतलब है कि न्यू चंदनिया पारा के ज्ञानदीप स्कूल से लगे मुख्य मार्ग में नाइस कैफे होटल संचालित है। होटल से निकलने वाली गंदगी ज्ञानदीप स्कूल के मुहाने के पास निकलती है। यहां पर हजारों की तादाद पर लोग निवासरत हैं। होटल की गंदगी स्कूल के गेट के पास ही निकलती है। दुर्गंध से से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत नगरपालिका समेत आला अधिकारियों से की थी, लेकिन सभी ने समस्या से निजात दिलाने के नाम पर हाथ खड़े कर लेते थे। जिसके चलते यहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर हंगामा खड़ा करते हुए होटल संचालक को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
जनपद पंचायत अध्यक्ष पति की दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसपी से की शिकायत

होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात

होटल बंद कराने की मांग की
मोहल्ले के लोग नाली की गंदगी को लेकर आक्रोशित थे और होटल को बंद करने की मांग कर रहे थे। हंगामे की आवाज तहसीलदार प्रकाश साहू तक जा पहुंची। उन्होंने नगरपालिका की टीम को बुलाया और तत्काल समस्या के निराकरण करने के निर्देश होटल संचालक को दिए। इसके बाद होटल संचालक ने नाली की सफाई कराने की बात कही और समस्या का परमानेंट हल निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें
कॉलेज से घर लौट रहे छात्र को ट्रैक्टर चालक ने मारी ठोकर, मौत

-नाइस कैफे होटल की गंदगी बीच सड़क पर बह रही है। जिसके चलते मोहल्लेवासी परेशान हैं। परेशानियों को देखते हुए लोगों की समस्या का समाधान करने होटल संचालक से कहा गया है। समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश साहू, तहसीलदार

Home / Janjgir Champa / होटल की गंदगी से परेशान लोगों ने किया हंगामा, प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर होटल संचालक से कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो