scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में, प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई | Prime Minister Narendra Modi's program | Patrika News
जांजगीर चंपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में, प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई

प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई
अफसर ले रहे पंचायतों में बैठक

जांजगीर चंपाSep 18, 2018 / 02:50 pm

Shiv Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में, प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में, प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में 22 सितंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए जिले में अफसरों के हांथ पांव फूल गए हैं। मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाना प्रमुख लक्ष्य रह गया है। इसलिए ग्राम पंचायतों में सभी सरपंचों व पंचायत सचिवों को भीड़ बढ़ाने का टारगेट दिया गया है। प्रत्येक सरपंचों को कम से कम 300 लोगों की भीड़ जुटाने की टारगेट दिया गया है। यानी 900 ग्राम पंचायतों में ढाई लाख लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है।
यदि इतने में आधी भी भीड़ आई तो डेढ़ लाख का लक्ष्य आसानी से पा लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित तहसीलदार व एसडीएम को जिम्मेदारी बांटी जा रही है। एसडीएम व तहसीलदार लगातार अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और पंचायत सचिव व ग्राम पंचायतों के सरपंचों की बैठक रखी गई है। सोमवार को नवागढ़ ब्लाक के खोखरा के मनका दाई मंदिर परिसर में बैठक रखी गई थी। बैठक में सभी सचिवों व सरपंचों को यह बताया गया कि वे हर हाल में ट्रैक्टर व पिकअप की व्यवस्था करें और जिन वाहनों की व्यवस्था किए हैं उनका नंबर बताएं। ताकि वाहनों को व्यवस्थित करने की जगह बनाई जा सके। भीड़ बढ़ाने के दबाव में आकर सरपंच सचिव बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि इसके लिए बजट कहां से आएगा। इतना ही नहीं अपने गांव के जितने भी वाहन मालिक हैं उनसे संपर्क कर वाहनों का नंबर ले रहे हैं और यह नंबर अपने अफसरों को सौंप रहे हैं। इसके अलावा सरपंच सचिव अपने अपने गांव के लोगों को प्रधानमंत्री को देखने व उनका भाषण सुनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है कि वे 22 सितंबर को अपना सभी कार्यक्रम छोड़कर केवल मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में दिखेगा

पीएम के इस दौरे का असर जांजगीर विधानसभा सीटों पर दिखायी पड़ेगा। यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है और इसमें ऐतिहासिक भीड़ जुटाने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। पार्टी के स्थानीय नेता बताते हैं कि वे किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं इसलिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अधिक से अधिक भीड़ लेकर जनसभा में पहुंचे।

…. तो होगी धारा 40 की कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि मोदी के कार्यक्रम में जब भीड़ नहीं आने की स्थिति में सरपंच सचिवों के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। जिसे लेकर सरपंच सचिव के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। अफसरों की फरमान पाकर सरपंच सचिव वाहनों के जुगाड़ में लग गए हैं।

Home / Janjgir Champa / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम जांजगीर में, प्रत्येक पंचायतों से कम से कम 300 की भीड़ जुटानी होगी नहीं तो कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो