scriptRation Card : अब तक नहीं हो सका आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री का काम, अब ये होगा… | Ration Card : Online entry work incomplete | Patrika News
जांजगीर चंपा

Ration Card : अब तक नहीं हो सका आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री का काम, अब ये होगा…

राज्य शासन ने राशन कार्डों के नवीनीकरण (Ration Card Renewal) आनलाइन एंट्री व वितरण का निर्धारित किया था समय सीमा

जांजगीर चंपाAug 20, 2019 / 07:38 pm

Vasudev Yadav

Ration Card latest news

Ration Card: राशन कार्ड से नहीं कटेगा किसी का नाम: खाद्य विभाग ने किया स्पष्ट

जांजगीर-चांपा. जिले में चार लाख दो हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण (Ration Card Renewal) करने मिले आवेदनों की आनलाइन एंट्री का काम 20 अगस्त को पूरा हो गया है। लेकिन समय पर आनलाइन एंट्री का काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब एक सितंबर को नया राशन कार्ड का वितरण (Distribution of Ration Card) नहीं हो पाएगा। खाद्य विभाग के अनुसार नए कार्ड वितरण नहीं होने की स्थिति में पुराने कार्ड से ही राशन का वितरण किया जाएगा।
राज्य शासन ने राशन कार्डों के नवीनीकरण (Ration Card Renewal) आनलाइन एंट्री व वितरण की समय सीमा निर्धारित किया गया था। समय पर काम करने के लिए बकायदा निर्देश जारी किया गया था। लेकिन जिले में समय में काम नहीं हो सका। समय गुजर जाने के बाद भी जिले में लगभग एक लाख आवेदनों का आनलाइन एंट्री नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें
घर पर कोई नहीं, खेल-खेल में मासूम के साथ कुछ ऐसा हुआ कि परिवार में मचा कोहराम

ज्ञात हो कि आवेदन लेने का तिथि पहले जुलाई तक थी। इसके बाद फिर से राज्य शासन द्वारा तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त तक कर दिया गया। अब पांच अगस्त तक आवेदन लेने की प्रक्रिया चली। इसके बाद आनलाइन एंट्री का काम शुरू हो पाया। 15 दिन में चार लाख आवेदनों का आनलाइन एंट्री करना टेढ़ी खीर साबित हो गया।

अफसरों की मानें सर्वर डाउन होने के कारण काम बहुत धीमी गति से हुआ। पूरा संभाग में सर्वर डाउन की स्थिति थी। सप्ताह भर में ही सर्वर अच्छा चला तो आनलाइन एंट्री काम में रफ्तार पकड़ी। डाटा एंट्री का काम चारों नपा के अलावा नगरीय निकाय में चल रहा था। सर्वर डाउन होने के कारण एक दिन में आनलाइन एंट्री का काम 80 ये 100 ही हो पा रहा था। बाद में थोड़ी रफ्तार पकड़ीए तब 150 आवेदनों का एंट्री हो रहा था। इसके बाद भी समय पर पूरा काम नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें
Theft case : सूने घर से नकदी समेत सोने की चेन चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया, जानें आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस

25 हजार हितग्राहियों ने आवेदन ही जमा नहीं किए
जिले में पुराने 4 लाख 27 हजार राशन कार्ड (Ration Card) था। राज्य शासन द्वारा नए राशन कार्ड बनाने के शिविर लगाया गया। जिसमें 4 लाख 2 हजार हितग्राहियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। 25 हजार हितग्राहियों द्वारा आवेदन जमा ही नहीं किया गया।

अंतिम तिथि तक आवेदन जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों का राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। अब नए बनाने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ेगा या खाद्य विभाग का चक्कर काटना पड़ेगा। अब पंचायत स्तर में राशन कार्ड नहीं बन पाएगा।
यह भी पढ़ें
गुस्साए सरपंच व ग्रामीणों ने किया बम्हनीडीह थाना का घेराव, थाना प्रभारी से ये कहा…

एक सितंबर से राशन कार्ड का होना है वितरण
राज्य शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण (Ration Card Renewal) के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार 15 से 29 जुलाई तक शिविर के माध्यम से आवेदन करना था। पांच अगस्त तक तिथि बढ़ाई गई। 20 अगस्त तक आनलाइन एंट्री करना था। 21 से 30 अगस्त तक छपाई होना है। एक से आठ सितंबर तक नए राशन कार्ड का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। अब तक एंट्री का काम ही पूरा नहीं हो पाया है। इससे एक सितंबर को राशन कार्ड का वितरण (Distribution Of Ration Card) शुरू होना संभव नहीं दिख रहा है।

Home / Janjgir Champa / Ration Card : अब तक नहीं हो सका आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री का काम, अब ये होगा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो