जांजगीर चंपा

शाम को घूमने निकला था सेवानिवृत्त शिक्षक, बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों हाथ फ्रेक्चर

Road Accident: जहां जांच करने के बाद उनकी गंभीर चोट को देखते हुए डॉ. विवेक सिंह बैस ने उन्हे बिलासपुर ले जाने की सलाह दी। घरवालो ने उसे बिलासपुर ले गए।

जांजगीर चंपाMay 01, 2024 / 04:34 pm

Shrishti Singh

Janjgir Champa News: अकलतरा के पुरानी बस्ती में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक को अज्ञात और लापरवाह बाइक सवारों ने टक्कर मारकर निकल भागे। बाइक की टक्कर से सेवानिवृत्त शिक्षक के दोनों हाथ फ्रेक्चर हो गया और सिर पर भी हल्की चोट बताई जा रही है। सेवानिवृत्त शिक्षक को बिलासपुर के बुधिया हास्पीटल रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार अकलतरा के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 9 मे रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रामासिंह चंदेल प्रतिदिन की तरह शाम 6 बजे घूमने निकले।

यह भी पढ़ें

ये कैसा होटल है! ब्राह्मण परिवार ने मांगा वेज खाना तो वेटर ने खिलाया चिकन लॉलीपॉप, फिर जो हुआ…

वे आजाद चौक के पास पहुंचे ही थे कि जांजगीर मोड़ की ओर से आ रही बाइक जिसका नंबर सीजी 11 एसी 4759 है। उसने पैदल चल रहे सेवानिवृत्त शिक्षक को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से रामासिंह चंदेल संभल नही पाए और गिर पडे़। आसपास के युवकों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होने रामासिंह चंदेल को पास ही संचालित डॉ विवेक सिंह के क्लीनिक ले गए। जहां जांच करने के बाद उनकी गंभीर चोट को देखते हुए डॉ. विवेक सिंह बैस ने उन्हे बिलासपुर ले जाने की सलाह दी। घरवालो ने उसे बिलासपुर ले गए।

यह भी पढ़ें

मोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं.. तीसरे चरण में 400 पार, अमित शाह ने कोरबा में कही ये बड़ी बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Janjgir Champa / शाम को घूमने निकला था सेवानिवृत्त शिक्षक, बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों हाथ फ्रेक्चर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.