scriptमोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं.. तीसरे चरण में 400 पार, अमित शाह ने कोरबा में कही ये बड़ी बात | Lok Sabha Election 2024: Amit Shah attacked Congress on these issues in Korba | Patrika News
कोरबा

मोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं.. तीसरे चरण में 400 पार, अमित शाह ने कोरबा में कही ये बड़ी बात

Amit Shah Attack Congress: शाह ने अपने 45 मिनट के संबोधन में भूपेश बघेल को आड़े हाथ लिया। जनसभा में शाह ने नक्सलवाद, वोटबैंक, आरक्षण जैसे कई अहम मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

कोरबाMay 01, 2024 / 04:12 pm

Khyati Parihar

Amit Shah In Korba, rahul gandhi, congress, amit shah, pm modi
Amit Shah In Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय स्तर नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी दौरे जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा पहुंचे। जहां उन्होंने कटघोरा के मेला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने 45 मिनट के संबोधन में भूपेश बघेल को आड़े हाथ लिया। जनसभा में शाह ने नक्सलवाद, वोटबैंक, आरक्षण जैसे कई अहम मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं शाह ने कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। अमित शाह का भाषण सुनने के लिए भीषण गर्मी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें

अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया..

Amit Shah In Korba : 11 बिंदुओं में समझें अमित शाह ने क्या कुछ कहा

  • > कांग्रेस का हमेशा से सूत्र रहा है, झूठ बोलो, बार-बार बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और जोर से बोलो, मेरा फेक वीडियो तक बना दिया, आरक्षण कभी समाप्त नहीं होगा।
  • > आप कहते हो बड़ा सांसद बनाना है, हमने तो बड़ी नेत्री को ही आपका प्रत्याशी बनाया है, आपको तो सिर्फ जीताकर भेजना है।
  • > भूपेश कका सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 4 माह में ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
  • > झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र व अनेक राज्य में 5 साल में नक्सलवाद समाप्त किया। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं, 2 साल के भीतर नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे।
  • > अब तो नक्सली भी स्वीकार कर रहे हैं कि उनको बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन कांग्रेस को शर्म तक नहीं आ रही है, उन्होंने हमेशा आतंक को बढ़ावा दिया।
  • > 2 चरण का चुनाव बता रहा है मोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं और तीसरे चरण में 400 पार की ओर बढ़ जाएंगे।
  • > कांग्रेस पार्टी ने माइनॉरिटी के वोट बैंक के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया है।
  • > कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत न संसद में रहती हैं ना अपने संसदीय क्षेत्र में, ऐसे प्रत्याशी से बच के रहना है।
  • > अमित शाह ने कहा – कांग्रेस उनका फेक वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार कर रही है, लेकिन जनता जानती है कि सच्चाई क्या है।
  • > राहुल बाबा अपनी बहन के साथ चुपके से कोरोना का टीका लगावा लिया।
  • > जब तक भाजपा का एक भी सांसद भारत की संसद में है, ST, SC और OBC के आरक्षण को न हम हटाएंगे और न कांग्रेस को हटाने देंगे। ये मोदी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें

Radhika Khera: गाली गलौज से डरी राधिका खेड़ा का रोते हुए Video वायरल, बोली- मैं पार्टी से इस्‍तीफा दे रही हूं..

Home / Korba / मोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल चुके हैं.. तीसरे चरण में 400 पार, अमित शाह ने कोरबा में कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो