scriptअमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया.. | Amit Shah said- Modi has eradicated Naxalism from Bihar, Jharkhand, MP, Bhupesh's government was there so it was left out. | Patrika News
कोरबा

अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया..

Amit Shah in CG: भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और

कोरबाMay 02, 2024 / 08:27 am

चंदू निर्मलकर

Amit shah in cg, CG News, CG Hindi news, Chhattisgarh latest news, Latest cg news, Chhattisgarh Political news, CG Naxal news, Naxal attack,
Amit Shah in CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है। कोरबा के जनसभा में अमित शाह ने कहा कि “भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया।

Amit Shah in CG: 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे…

मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है। छत्तीसगढ़ छुट गया था क्योंकि यहां भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।”

Amit Shah in CG: राहुल बाबा अपनी बहन के साथ चुपके से लगावा लिया टीका

चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने मोदी के अगले 10 साल का विजन भी बताया। कहा कि “पीएम मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है। पीएम मोदी ने लोगों को टीका देकर, कोविड को खत्म कर दिया है। ‘राहुल बाबा’ कहते थे कि यह ‘मोदी वैक्सीन’ है और लोगों से इसे न लेने के लिए कहते थे, लेकिन अच्छा हुआ कि किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। एक दिन वह अपनी बहन के साथ गए और अंधेरा होने पर टीका लगवाया।’

Hindi News/ Korba / अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो