scriptJanjgir-champa News : तलवार लेकर अस्पताल पहुंचा देवर, भाभी पर हमला करते हुए बोला- आज तुझे जान से मार दूंगा…मचा हड़कंप | Young man attacked sister-in-law with sword in hospital | Patrika News
जांजगीर चंपा

Janjgir-champa News : तलवार लेकर अस्पताल पहुंचा देवर, भाभी पर हमला करते हुए बोला- आज तुझे जान से मार दूंगा…मचा हड़कंप

Janjgir Champa Crime News: घरेलू विवाद को लेकर बदला लेने जान से मारने की नीयत से तलवार लेकर जिला अस्पताल युवक पहुंच गया। तलवार से हमला भी करने लगा।

जांजगीर चंपाMar 05, 2024 / 12:45 pm

Khyati Parihar

janjgir_champa_crime.jpg
CG Crime News: घरेलू विवाद को लेकर बदला लेने जान से मारने की नीयत से तलवार लेकर जिला अस्पताल युवक पहुंच गया। तलवार से हमला भी करने लगा। इसी समय बीच-बचाव करने पुलिस पहुंची तो उस पर हमला कर दिया। इससे पुलिस के हाथ पर गंभीर चोटे आई है।
हमला के बाद आरोपी युवक जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस फरार युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। कोतवाली थाना अंतर्गत गांव मुनुंद निवासी विमला बाई पति बलदेव कश्यप बच्चे सहित पूरा परिवार एक साथ निवास करते हैं। विमला बाई के बच्चे कोई काम नहीं करते हैं। इसको लेकर विमला बाई ने अपने बच्चों से कहा कि कोई काम धंधा नहीं करते हो, कल से काम धंधा करना पड़ेगा, नहीं तो घर में खाना नहीं मिलेगा। इसके साथ ही डांट-फटकार करते हुए विमला बाई सो गई। मंगलवार की सुबह फिर से अपने ही बच्चे को इसी बात को लेकर फिर बोली। बगल में परिवार के ही भतीजा जीवन कश्यप भी मौजूद था। डांटने की बात जीवन कश्यप को नागवार गुजरा।
भतीजा जीवन कश्यप समझा कि मुझे गाली-गलौच कर रही है। कुछ देर बाद विमला बाई मकान के बाहर कचरा फेंकने गई तो जीवन डंडा लेकर पीछा करते हुए पहुंच गया। इसके बाद बिना कुछ बोले सीधे डंडा से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। विमला बाई चिल्लाई तो आसपास के लोग व उसके बेटे पहुंच गए। इसके बाद जीवन कश्यप मौके से फरार हो गया। विमला बाई जमीन में बेहोश हालत में गिर गई। उसके पैर, हाथ में गंभीर चोटे आई। इसके बाद जांजगीर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची। जहां से पुलिस के जवान एमएलसी कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जान से मारने की नीयत से विमला बाई व उसके पुत्र सत्यप्रकाश कश्यप पर तलवार से हमला किया। बीच-बचाव करने पर पुलिस के जवान पर ही हमला कर दिया। जिला अस्पताल के गार्ड के पहुंचने के बाद जीवन कश्यप फरार हो गया। पुलिस के जवान हाथ में गंभीर चोटे आई। साथ ही वह खून से लथपथ हो गया। पुलिस जवान जयप्रकाश टंडन पर हमला होने की जानकारी होने पर तत्काल कोतवाली से पुलिस की टीम पहुंची। जीवन कश्यप के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार जीवन को दोपहर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Lok sabha Chunav 2024: चुनाव में चाय-नाश्ता समेत सामानों के मानक दर तय, सिर्फ इतने रुपए खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, आदेश जारी

जिला अस्पताल के पहले पहुंचा था थाना

पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी जीवन कश्यप फरार हो गया था। विमला बाई रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची तो इसकी जानकारी जीवन को भी हो गई। वह तैश में आकर पहले कोतवाली पहुंच गया। थाना में जानकारी मिली की जिला अस्पताल एमएलसी कराने गए हैं। वह फिर से वापस घर पहुंचा, जहां से तलवार लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। परिजनों की माने तो वह सीधा सरल है, लेकिन अचानक सनककर वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
आखिर तलवार लेकर कैसे अस्पताल में पहुंचा

इसके पहले भी जिला अस्पताल में कई बार डॉक्टर व स्टाफ के साथ छेड़छाड़ सहित मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। इसको देखते हुए जिला अस्पताल में सुरक्षा को लेकर प्रायवेट गार्ड तैनात किया गया। निजी गार्ड मुख्य गेट में हमेशा तैनात रहते हैं। इसके बावजूद नंगी तलवार लेकर सनकी युवक जिला अस्पताल अंदर प्रवेश कैसे कर गया। इस दौरान गार्ड आखिरकार कर क्या रहे थे। यह बड़ा सवाल है। माने अभी भी जिला अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ सुरक्षित नहीं है।
आरोपी को पुलिस ने शहर में घुमाया

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। चूंकि मामला गंभीर था इसको लेकर पुलिस ने आरोपी को पूरे शहर में घुमाया फिर कोर्ट में पेश किया। पुलिस का मानना था कि ऐसी हरकत कोई दोबारा न करे। पूरे शहर के लोग आरोपी को देखते हुए सन्न नजर आए।
मामूली विवाद पर तलवार लेकर जिला अस्पताल में जान से मारने की नीयत से युवक पहुंचा था। इसी दौरान बीच-बचाव करने पर जवान पर ही हमला कर दिया। फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। – प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो