scriptशहर के सात केन्द्रों में हुई सहायक शिक्षक विज्ञान की परीक्षा | Examination of assistant teacher science in seven centers of the city | Patrika News
जशपुर नगर

शहर के सात केन्द्रों में हुई सहायक शिक्षक विज्ञान की परीक्षा

परीक्षा में शामिल हुए कुल ३१८४ परिक्षार्थी, ४९५ परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जशपुर नगरJul 29, 2019 / 11:52 am

Murari Soni

Examination of assistant teacher science in seven centers of the city

शहर के सात केन्द्रों में हुई सहायक शिक्षक विज्ञान की परीक्षा

जशपुरनगर. रविवार को जिला मुख्यालय में व्यापंम द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा जिला मुख्यालय के सात केंद्रो में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल ३१८४ परिक्षार्थी शामिल हुए।
रविवार को जिला मुख्यालय में व्यापंम द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए समन्वय केंद्र एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय को बनाया गया था। समन्वयक व एनईएस प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में व्यापंम द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए कुल ७ केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा में पंजीकृत कुल ३६७९ परीक्षार्थी में से ३१८४ परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं ४९५ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा में आए प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षा में शामिल माधुरी ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर बताया कि परीक्षा सहज थी और अच्छे सवाल आए थे, जिससे वह खुश है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आई सूषमा ने बताया कि पहले 20 प्रश्नों को लेकर थोड़ी शंका बनी रही और शेष प्रश्न उन्हें बेहतर लगे।
यहां स्थापित परीक्षा केंद्रों में से शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय में 700 पंजीकृत विद्यार्थी में से ६११ उपस्थित ८९ अनुपस्थित रहे। वहीं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमा विद्यालय में 700 पंजीकृत में से ६११ उपस्थित ८९ अनुपस्थित रहे व शासकीय बालक उमा विद्यालय में पंजीकृत ७०० विद्यार्थी में से ६१६ उपस्थित व ८४ अनुपस्थित रहे। इसी तरह नवीन आर्दश हाईस्कूल में पंजिकृत ५०० में ४३७ उपस्थित रहे एवं ६३ अनुपस्थित रहे। इसी तरह शिशु मंदिर बसंत विहार में पंजीकृत २७९ में २२४ उपस्थित रहे एवं ५५ अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल गम्हरीया में पंजीकृत ४०० में ३२७ उपस्थित एवं ७३ अनुपस्थित रहे। इसी तरह कन्या महाविद्यालय में पंजीकृत ४०० में ३५८ उपस्थित एवं ४२ परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Home / Jashpur Nagar / शहर के सात केन्द्रों में हुई सहायक शिक्षक विज्ञान की परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो