scriptईंट-भट्ठे में 4 महिला समेत 5 मजदूरों पर गिरी सुलगती दीवार और गर्म डस्ट, 4 की हालत नाजुक | Incident in Brick kiln: Brick kiln hot wall fell on 5 workers, injured | Patrika News
जशपुर नगर

ईंट-भट्ठे में 4 महिला समेत 5 मजदूरों पर गिरी सुलगती दीवार और गर्म डस्ट, 4 की हालत नाजुक

Incident in Brick Kiln: ईंट-भट्ठे में काम करने के दौरान हुआ हादसा, गंभीर रूप से झुलसे (Burnt) 4 मजदूरों को रायपुर के डीकेएस अस्पताल (DKS hospital Raipur) में कराया गया भर्ती, भट्ठे के चेंबर में पक चुकी ईंटों (Bricks) को निकालते समय आ गए चपेट में, सभी घायलों का उपचार जारी

जशपुर नगरMar 06, 2022 / 10:32 pm

rampravesh vishwakarma

Incident in Brick kiln

Brick kiln

जशपुरनगर. Incident in Brick Kiln: ईंट-भट्ठे में काम कर रहे 4 महिला समेत 5 मजदूर शनिवार की दोपहर हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां से 4 मजदूरों को नाजुक हालत में रायपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल जशपुर जिले के तपकरा-सिंगीबहार स्थित ईंट-भट्ठे से ईंट निकाल रहे मजदूरों के ऊपर अचानक सुलगती हुई दीवार एवं कोयले का गर्म डस्ट (Hot dust) गिर गया था। इससे 4 महिला मजदूरों एवं 1 पुरुष मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। मामला जशपुर जिले के तपकरा थाना अंतर्गत संचालित विष्णु ब्रिक्स इंडस्ट्रीज सिंगीबहार की है।

घटना के संबंध में तपकरा थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विष्णु ब्रिक्स इंडस्ट्रीज सिंगीबहार में 4 महिलाएं एवं 1 पुरुष चेम्बर से ईंट निकालने के काम मे लगे थे। इसी दौरान अचानक पांचों के ऊपर ईंट-भट्ठे के चेम्बर पर बनी दीवार एवं डस्ट (राख) आ गिरी। (Incident in brick kiln)
इस दौरान दीवार काफी गर्म थी जबकि राख भी अंगार के रूप में था। हादसे में पांचों गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। हो-हल्ला सुनकर मजदूरों को तत्काल उनके साथियों एवं वहां कार्यरत मुंशी व अन्य स्टाफ द्वारा भट्ठे से बाहर निकाला गया। यहां से उन्हें कुनकुरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

बड़ा हादसा: शिफ्टिंग के दौरान भरभरा कर गिरा हाईटेंशन बिजली टावर, 4 श्रमिकों की मौत


गंभीर हालत में 4 रायपुर रेफर
गंभीर रूप से झुलसे 4 घायल मजदूरों को कुनकुरी मिशन अस्पताल से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सभी घायल रायपुर पहुंचा दिए गए हैं, जहां उनका उपचार डीकेएस अस्पताल (DKS hospital Raipur) में जारी है। चारों मजदूरों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको दिलाएगी 5 लाख के 7 लाख, इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट


ये हैं घायल
हादसे में 4 महिला एवं 1 पुरुष मजदूर घायल हैं। इनमें रघुराम चौहान निवासी फोसकोटोली, सुनीता केरकेट्टा लुलकीडीह ओडिशा, शांति बाई ऊपरकछार, प्रमिला ऊपरकछार व विमला बाई शामिल हैं।

Home / Jashpur Nagar / ईंट-भट्ठे में 4 महिला समेत 5 मजदूरों पर गिरी सुलगती दीवार और गर्म डस्ट, 4 की हालत नाजुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो