scriptअसलहे के साथ ईनामी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और मुहर के साथ दो धराए | criminal arrested with wepon in jaunpur | Patrika News
जौनपुर

असलहे के साथ ईनामी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और मुहर के साथ दो धराए

दो अन्य मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

जौनपुरMar 26, 2019 / 10:39 pm

Ashish Shukla

up news

असलहे के साथ ईनामी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज और मुहर के साथ दो धराए

जौनपुर. बरसठी थाने की पुलिस न दस हजार के ईनामी बदमाष को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि एसआई अषोक कुमार चतुर्वेदी ने धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना सरायख्वाजा से वांछित दस हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त काजू पाठक उर्फ संतोष पाठक पुत्र स्व0उमानाथ पाठक निवासी परियत थाना बरसठी को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसपर बरसठी और सरायख्वाजा थाने में कई मुकदमे दर्ज है।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 429 भादवि, थाना शाहगंज जौनपुर में वांछित अभियुक्त शेरू यादव पुत्र राजबली यादव उर्फ रामबली निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज को ग्राम कोहडा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी जयप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज व सहयोगियों द्वारा की गयी है।
फर्जी कागज से जमानत लेने में दो गिरफ्तार
एक और मामला बक्शा थाना इलाके का है जहां पुलिस ने धोखाधडी कूट करण कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो फर्जी जमानतदार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना व ग्राम प्रधान की मोहर व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस के अनुसार धनियामऊ चैकी प्रभारी राजनरायन चैरसिया ने मुखबिर की सूचना पर शंभूगंज बाजार सांईनाथ मन्दिर मोड से अमरजीत पुत्र शिवप्रसाद निवासी उतरीजपुर थाना बक्शा व रामकुमार पुत्र सुखई निवासी जगदीशपुर थाना बक्शा को गिरफ्तार किया । अभियुक्त अमरजीत के विरुद्द फर्जी जमानत लेने कुल 12 अभियुक्तों का तथा रामकुमार द्वारा फर्जी जमानत लेने 4 अभियुक्तों का रिकार्ड के आधार पर दोनो को न्यायालय रवाना किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो