scriptसड़क हादसे में मृत शिक्षक के परिजनों को सौंपा 2.75 लाख का चेक | Teacher delegation meet and help Harikesh yadav family | Patrika News
जौनपुर

सड़क हादसे में मृत शिक्षक के परिजनों को सौंपा 2.75 लाख का चेक

बहराइच से आये शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल ने दी आर्थिक सहायता

जौनपुरMay 31, 2018 / 06:52 pm

Akhilesh Tripathi

teacher delegation

शिक्षक प्रतिनिधिमंडल

जौनपुर. बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी शिक्षक हरिकेश यादव की मौत के बाद अब शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने परिवार की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है। बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधि मंडल बनगांव पहुंचा और मृतक शिक्षक की पत्नी एवं पिता को दो लाख पचहत्तर हजार का चेक सौंपा। 19 मई को ड्यूटी जाते वक्त शिक्षक हरिकेश यादव की बहराइच में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

कैंसर जोन बना यूपी का यह इलाका, कई लोगों की हो चुकी है मौत

जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी शिक्षक हरिकेश यादव चंद फखरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ततेहरा में तैनात थे। 19 मई को वह बलिया जिले के खेजरी थाना क्षेत्र के बड़सरी निवासी शिक्षक अमित तिवारी के साथ बाइक पर शनिवार सुबह स्कूल पढ़ाने जा रहे थे। फखरपुर थाना क्षेत्र के बौंडी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फखरपुर में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान शिक्षक हरिकेश यादव की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

जब चार साल के बेटे के कंधे पर उठी सेना के जवान की अर्थी, देखते ही बेहोश हुई पत्नी, रो पड़े लोग

घटना के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मदद के रूप में कुल चार लाख बावन हजार से अधिक की धनराशि एकत्रित की। मृतक के घर पहुंचे संघ प्रतिनिधि मण्डल में आनन्द मोहन मिश्र, देवेन्द्र सिंह, तनवीर आलम, सगीर अंसारी, विवेक कुमार सिंह, दीपक कुमार यादव, उदयभान, अरुण कुमार अवस्थी, राकेश मौर्य, राजीव आदि शामिल थे, जिन्होंने घर पहुंचकर मृतक की पत्नी पुष्पा यादव एवं पिता रमेशचंद यादव को अलग-अलग एक लाख सैंतीस हजार पांच सौ रुपये का चेक प्रदान किया। संघ के प्रतिनिधि ने बताया इसके अलावा शेष धनराशि खाते में पहले ही जमा की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो