scriptराजस्थान : पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़, 21 वर्षीय किशोर नदी में डूबा, हुई मौत | 21Year Jhalawar's Boy Death Due to Drowned in River | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान : पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़, 21 वर्षीय किशोर नदी में डूबा, हुई मौत

Recent News of Drowning : बरसात के मौसम ( Rajasthan Rain Weather ) में बहुत से लोग घरों से बाहर निकलकर घूमने जाते हैं लेकिन ऐसे में सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। राजस्थान में सोमवार को ऐसी ही दो घटनाएं हुई। जहां जरा से लापरवाही जोखिम साबित हुई। पहली घटना Baran में हुई जहां एक किशोर Tik Tok Video बनाते वक़्त झरने में बह गया वहीं दूसरी News Jhalawar की है यहां एक किशोर नदी में डूब गया ( Boy Drowned ) और उसकी मौत हो गई।

झालावाड़Aug 12, 2019 / 06:43 pm

rohit sharma

Boy Drowned

Boy Drowned

झालावाड़। बरसात के मौसम ( Rajasthan Rain Weather ) में बहुत से लोग घरों से बाहर निकलकर घूमने जाते हैं लेकिन ऐसे में सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। राजस्थान में सोमवार को ऐसी ही दो घटनाएं हुई। जहां जरा से लापरवाही जोखिम साबित हुई। पहली घटना बारां जिले में हुई जहां एक किशोर टिक टॉक ( Tik Tok ) बनाते वक़्त झरने में बह गया वहीं दूसरी घटना झालावाड़ जिले ( jhalawar news in hindi ) की है यहां एक किशोर नदी में डूब गया ( Boy drowned ) और उसकी मौत हो गई।
झालावाड़ जिले के केलखोयरा में एक परिवार को पिकनिक मनाना उस समय भारी पड़ गया है, जब उनका पुत्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। घोटोल पुलिस ने बताया कि झालावाड़ निवासी चतुर्वग मालपानी परिवार सहित अकलेरा क्षेत्र के केलखोयरा में पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान परिवार के लोग रास्ते में गाड़ाहेड नदी में नहाने लग गए। जहां चतुवर्ग मालपानी के पुत्र दाऊ (21) वर्ष नदी में आगे की तरह चला गया और डूब गया। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे को निकाल कर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tik Tok Video बनाते वक्त झरने में बहा किशोर

इधर, बारां जिले में भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के भड़का प्रपात में 16 बर्षीय किशोर झरने के बीच टिक टॉक वीडियो बनाते वक्त फिसलकर बह गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाकर बाहर खींच लिया। उसे सीपीआर दिया गया। इससे युवक की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक, बारां निवासी 16 बर्षीय नाबालिक आशु अपने परिवार के साथ भड़का प्रपात पर पिकनिक मनाने गया। आशु प्रपात में नहाते हुए टिक-टॉक एप पर वीडियो बना रहा था। तभी वह असंतुलित होकर पानी के तेज बहाव में बह गया और कुछ दूर जाकर चट्टानों के बीच फंस गया।
इस दौरान आशु की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। काफी मशशक्त के बाद वहां मौजूद लोगों ने आशु को चटटानों के बीच से निकाला। बाहर निकालने के बाद लोगों ने उसे सीपीआर दी। लोगों ने आशु को तुरंत किशनगंज अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद उसे बारां जिला चिकित्सालय रैफर किया गया था।

Home / Jhalawar / राजस्थान : पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़, 21 वर्षीय किशोर नदी में डूबा, हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो